अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएंगे. वहीं, अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और ड्रग्स के कुप्रभावों को रोकने के लिए चीनी वस्तुओं पर 10% टैरिफ लगाएंगे. दिलचस्प ये है कि फिलहाल उन्होंने भारत को इससे बाहर रखा है. माना जा रहा है कि भारत पर कोई फैसला लेने से पहले वो इस पर भारतीय पक्ष से चर्चा करना चाहेंगे.
सोमवार को अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट की एक श्रृंखला में, उन्होंने कहा कि वो 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले करने वाले कामों में इसे प्राथमिकता देंगे और इन तीन देशों पर टैरिफ लगाने वाले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.
'ये टैरिफ तब तक लगता रहेगा, जब तक...'
ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि सभी जानते हैं, हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से होकर आ रहे हैं और इस बीच ड्रग्स और क्राइम को अभूतपूर्व बढ़ावा मिला है. अभी, मेक्सिको से आने वाला एक कारवां, जिसमें हजारों लोग शामिल हैं, हमारी मौजूदा खुले बॉर्डर के जरिये आने में कामयाब हो रहे हैं.'
20 जनवरी को, मैं जिन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने वाला हूं, उनमें मेक्सिको और कनाडा पर US और इसके ओपन बॉर्डर में आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज भी शामिल हैं.डॉनल्ड ट्रंप
उन्होंने कहा, 'ये टैरिफ तब तक प्रभावी रहेगा जब तक ड्रग्स, विशेष रूप से फेंटेनाइल, और सभी अवैध विदेशियों का हमारे देश में आना नहीं रुकेगा! मेक्सिको और कनाडा दोनों के पास इस लंबे समय से चली आ रही समस्या को आसानी से हल करने की पूरी क्षमता है.'
ट्रंप ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि वे इस शक्ति का इस्तेमाल करें और जब तक वे ऐसा नहीं करते, तब तक उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी.'
'चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे'
इसके अलावा, ट्रंप ने चीन पर अमेरिका में नशीली दवाओं के प्रवाह को रोकने में फेल रहने का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा, 'मैंने चीन के साथ भारी मात्रा में नशीली दवाओं, विशेष रूप से फेंटेनाइल को अमेरिका में भेजे जाने के बारे में कई बार बातचीत की है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.'
उन्होंने आरोप लगाया, 'चीन के प्रतिनिधियों ने मुझसे कहा कि वे ऐसा करते पकड़े गए किसी भी ड्रग डीलर के लिए अधिकतम सजा, यानी मौत की सजा का प्रावधान करेंगे. लेकिन दुर्भाग्य से, उन्होंने कभी इसका पालन नहीं किया और हमारे देश में काफी मात्रा में ड्रग्स आ रही है, ज्यादातर मेक्सिको के माध्यम से.'
उन्होंने कहा, 'जब तक वे ऐसा करना बंद नहीं करते, हम अमेरिका में आने वाले उनके सभी उत्पादों पर किसी भी अतिरिक्त टैरिफ से ऊपर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे.'