Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने शांति प्रयासों के लिए PM मोदी का जताया आभार, न्‍यूयॉर्क में मिले दोनों नेता

एक महीने के भीतर दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात थी. वहीं बीते 3 महीने में तीसरी मुलाकात थी.

Source: X@@ZelenskyyUa

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्‍यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी संघर्ष को खत्म के लिए साझा प्रयासों पर सहमति जताई. इस द्विपक्षीय मुलाकात के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने डिटेल में जानकारी दी.

विदेश सचिव ने कहा, 'यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए भारत की सराहना की और PM मोदी की हालिया कीव यात्रा को शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

शां‍ति प्रयासों के लिए जेलेंस्‍की ने किया धन्‍यवाद

विदेश सचिव ने बताया कि इस मीटिंग में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. जेलेंस्की ने PM मोदी के शांति प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उनके दौरे की काफी सराहना की गई.

एक महीने के भीतर दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात थी. वहीं बीते 3 महीने में तीसरी मुलाकात थी. इससे पहले PM मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी. द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की वो पहली यूक्रेन यात्रा थी.

जेलेंस्‍की बोले- संबंध बढ़ाने पर जोर

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली और कीव सक्रिय रूप से अपने संबंधों को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारी बातचीत का मुख्य फोकस अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर था, खासकर संयुक्त राष्ट्र और जी-20 में. मोदी और जेलेंस्की की बैठक में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ संवाद बढ़ाने और सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया.

युद्ध खत्‍म करने के लिए समझौता जरूरी

मुलाकात और बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने इस बात को स्वीकार किया कि द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक प्रगति हुई है. उन्होंने भविष्य में नजदीकी संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति जताई. PM मोदी ने जेलेंस्की के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि उन्होंने कई देशों के नेताओं से इस विषय पर बात की है और सभी का मानना है कि युद्ध को खत्म करने के लिए एक समझौता करना आवश्यक है.

विदेश सचिव ने कहा, अगर शांति रहेगी तो सतत विकास भी संभव है. युद्ध कब खत्म होगा, ये भविष्य बताएगा, लेकिन इसे खत्म करने की दिशा में सभी प्रयास जारी हैं.

Also Read: PM Modi at UN: 'मानवता की सफलता युद्ध में नहीं, एकता में है'; प्रधानमंत्री मोदी के 4 मिनट 44 सेकेंड के संबोधन का पूरा निचोड़