Warren Buffett Successor: वॉरेन बफे ने अपने मंझले बेटे हॉवी को बनाया उत्तराधिकारी, संभालेंगे बर्कशायर हैथवे का साम्राज्य

रिपोर्ट में कहा गया है कि बफे, होवी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बारे में बहुत स्पष्ट थे.

Source: NDTV Gfx

बर्कशायर हैथवे के को-फाउंडर, चेयरमैन और CEO वॉरेन बफे ने अपने मंझले बेटे हॉवर्ड उर्फ हॉवी बफे को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. वॉरेन बफे 94 वर्ष के हैं, जबकि हॉवर्ड उर्फ हॉवी की उम्र 70 वर्ष है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट के अनुसार हॉवी, वॉरेन बफे से 1 ट्रिलियन डॉलर की बर्कशायर हैथवे के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पदभार संभालेंगे.

बफे ने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी सारी संपत्ति बच्चों को नहीं मिलेगी. हॉवी बफे को दो भाई-बहनों सूसी और पीटर के साथ बर्कशायर की संपत्ति में से करीब 12 लाख करोड़ रुपये परोपकारी कार्यों (Philanthropy Activities) में खर्च करने होंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, वॉरेन बफे को निर्णय लेने में कुछ समय लगा, क्योंकि वो एक ऐसे उत्तराधिकारी की तलाश में थे, जो उनके 8.2 ट्रिलियन पाउंड कॉर्पोरेट एसेट ग्रुप का मैनेजमेंट उनके अपने तरीके से कर सके.

WSJ की रिपोर्ट में कहा गया है कि बफे, हॉवी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बारे में बहुत स्पष्ट थे.उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'उन्हें ये इसलिए मिल रहा है, क्योंकि वो मेरे बेटे हैं. मैं बहुत, बहुत, बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं अपने तीनों बच्चों पर भरोसा करता हूं.'

कभी सिलेक्शन पर उठे थे सवाल!

वॉरेन बफे ने साल 2013 में जब हॉवी को बर्कशायर हैथवे में नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया था, तब इस फैसले पर तरह-तरह की बाते हुई थीं. एक हेज-फंड मैनेजर ने वॉरेन बफे से पूछा था कि हॉवी को बिजनेस का कोई आइडिया नहीं है, न ही उन्होंने कभी शेयरों में निवेश किया है, फिर वो इस भूमिका के लिए सबसे योग्य व्यक्ति कैसे हैं?

इस पर वॉरेन बफे का जवाब था, 'हॉवी को बिजनेस चलाने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होगी. अगर बोर्ड को लगेगा कि उन्होंने गलत CEO को काम पर रख लिया है तो उन्हें पद से हटाना आसान होगा.'

बचपन से ही जिज्ञासु रहे हैं हॉवी

बचपन में हॉवी, वॉरेन बफे की टेलीफोन बातचीत को ध्यान से सुनते थे और उन चीजों के बारे में सवाल पूछते थे जो उन्हें पूरी तरह समझ में नहीं आती थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वयस्क होने पर उन्होंने सलाह के लिए अपने पिता की ओर रुख किया.

बर्कशायर के बोर्ड में निदेशक के रूप में, उन्होंने अपने पिता द्वारा बर्कशायर को अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बनाने में अगली कतार में जगह बनाई.

हॉवी ने WSJ को बताया, 'मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि उन्होंने मुझे तैयार किया है. ये बहुत वर्षों का प्रभाव और बहुत वर्षों का प्रशिक्षण है.

Also Read: वॉरेन बफे का कमाल! बर्कशायर हैथवे की मार्केट वैल्यू $1 ट्रिलियन के पार, मुकाम हासिल करने वाली पहली नॉन-टेक कंपनी