मई में लोगों ने क्रेडिट कार्ड से इतना खर्च किया, बन गया नया रिकॉर्ड; इस बैंक ने मार ली बाजी

क्रेडिट कार्ड खर्च मई में रिकवरी के साथ 1.4 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. खर्च ने मार्च में बनाए गए 1.3 लाख करोड़ रुपये की पिछली रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर को तोड़ दिया है.

Source: Canva

अप्रैल में सुस्त रहने के बाद, लोगों ने मई में क्रेडिट कार्ड से जमकर खर्च किया है. मई में क्रेडिट कार्ड से स्पेंडिंग 1.4 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है.

मई में क्रेडिट कार्ड के खर्च ने, मार्च में बनाए गए 1.3 लाख करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आज जारी डेटा के मुताबिक प्रति कार्ड खर्च भी मजबूत रहा है.

डिफॉल्ट रेट भी बढ़ा

ये दूसरी बार है कि क्रेडिट कार्ड से खर्च 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा है, जो इस बात की ओर इशारा है कि कोविड-19 महामारी के बाद ग्राहकों की स्पेंडिंग में सुधार हुआ है.

लेकिन, ट्रांस यूनियन CIBIL की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में क्रेडिट कार्ड्स पर 90 दिन का डिफॉल्ट रेट भी सालाना आधार पर 66 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 2.94% पर पहुंच गया है, जो पोर्टफोलियो में बढ़ते तनाव को दिखाता है.

HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों की बात करें, तो HDFC बैंक लिमिटेड का प्रति कार्ड खर्च मई में सबसे ज्यादा 22.1% रहा है. इसके बाद 16.6% के साथ ICICI बैंक लिमिटेड है. फिर, SBI कार्ड्स और एक्सिस बैंक लिमिटेड करीब 13.8% के साथ आते हैं.

मौजूदा रन रेट के आधार पर, ICICI सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि SBI कार्ड का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 570 करोड़ रुपये रहेगा. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के लिए कैलकुलेटेड नेट इंट्रस्ट मार्जिन मार्च में 12.15% से गिरकर जून में 11.94% पर पहुंचने की संभावना है.

Also Read: ग्राहकों को मनचाहे नेटवर्क का क्रेडिट या डेबिट कार्ड चुनने की आजादी जल्द, RBI ने जारी किया ड्राफ्ट