EPFO, ATM से प्रॉविडेंट फंड निकालने के लिए अलग से कार्ड जारी कर सकता है. न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द हार्डवेयर अपग्रेड के बाद इस सिस्टम को रोलआउट किया जा सकता है.
केंद्रीय लेबर सेक्रेटरी सुमित्रा दावरा ने PTI से कहा कि EPFO का फोकस फिलहाल IT इंफ्रा को बेहतर करने पर है. बीते कुछ महीनों में सुधार हुआ है, जनवरी, 2025 में हार्डवेयर अपग्रेडेशन के चलते हमें और सुधार देखने को मिलेंगे. लेबर सेक्रेटरी ने कहा कि प्रक्रिया को सरल और कुशल बनाने वाले सिस्टमैटिक रिफॉर्म्स लाने की कोशिश की जा रही है. नए सिस्टम में ऐसे EPFO सब्सक्राइबर जिनका निधन हो चुका है, उनके वारिस भी ATM के जरिए क्लेम सैटलमेंट के बाद ATMs से पैसे निकाल सकते हैं.
आधुनिकीकरण की कवायद
दावरा के मुताबिक सब्सक्राइबर्स जल्द ही बैंकिंग सिस्टम की तरह सर्विसेज पा सकेंगे. उन्होंने कहा, 'मॉडर्नाइजेशन ड्राइव के तहत हम भारत में EPFO सिस्टम को बैंकिंग सिस्टम से तुलना कर रहे हैं, जो काफी बेहतर काम कर रहा है.'
दो दिन पहले लेबर सेक्रेटरी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा था, 'हम तेजी से क्लेम सेटल कर रहे हैं और लोगों की जीवन की सहूलियत बढ़ाने के लिए प्रक्रिया को सरल बना रहे हैं. कोई भी क्लेमेंट, बेनिफिशियरी या इंश्योर्ड व्यक्ति ATM के जरिए अपने क्लेम तक एक्सेस पा पाएगा.' बता दें EPFO के पास प्रॉविडेंट फंड, पेंशन और ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम्स में फिलहाल 7 करोड़ कंट्रीब्यूटिंग मेंबर्स हैं.