PF का पैसा निकालने के लिए न तो अब आपको दुनिया भर के अप्रूवल की जरूरत पड़ेगी और न ही इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. PF का पैसा आप ठीक उसी तरह से निकाल पाएंगे जैसे ATM से आप बैंक में पड़े अपने पैसे निकालते हैं. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) बहुत जल्द एक बड़ा बदलाव लागू करने जा रहा है, जिसे EPFO 3.0 कहा जा रहा है.
EPFO 3.0 के लॉन्च होने के बाद इसके 9 करोड़ सब्सक्राइबर्स की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया था कि इसे मई-जून 2025 के दौरान लागू किया जाएगा. मई का महीना तो खत्म होने को है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये जून में लागू किया जा सकता है
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक- पिछले महीने श्रम मंत्री ने कहा था, 'EPFO जल्द ही एक मजबूत IT प्लेटफॉर्म की मदद से वर्जन 3.0 को लागू करेगा, जिससे ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल सुधार और ATM बेस्ड कैश विद्ड्रॉल की सहज और बेहद सरल सेवाएं दी जा सकेंगी.
EPFO 3.0 में क्या खास
नए EPFO प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियतों में से एक ये होगी कि लाभार्थी सीधे ATM से पैसे निकाल सकेंगे. EPFO 3.0 में सब्सक्राइबर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिल सकती हैं. एक नजर उस पर डालते हैं.
क्लेम का ऑटो सेटलमेंट: EPFO ने अपने सदस्यों के लिए क्लेम प्रोसेस को आसान और बेहद तेज बना दिया है, साथ ही ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की शुरुआत की है, जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के दावों का ऑटो सेलटमेंट हो जाएगा.
ATM से PF निकासी: अब EPFO सब्सक्राइबर को पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. ठीक बैंक की तरह, आप ATM से अपने PF का पैसा निकाल सकते हैं.
डिजिटल सेवाएं: मेंबर अकाउंट डिटेल्स में सुधार सहित कई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. सब्सक्राइबर्स डिटेल्स में डिजिटल तरीके से सुधार किया जा सकेगा. जिससे प्रक्रिया सरल हो जाएगी.
OTP-ऑथेंटिकेशन: अगर लाभार्थी को अकाउंट डिटेल्स को अपडेट करना है तो वो OTP बेस्ड वेरिफिकेशन से कर सकता है. जिससे लंबे लंबे फॉर्म भरने और इसमें समय खराब करने की जरूरत नहीं होगी.
डिजिटल अपडेट्स: EPFO अब पूरी तरह डिजिटल होने जा रहा है. आप अपने PF बैलेंस की जानकारी और ट्रांजैक्शन का स्टेटस मोबाइल ऐप के जरिए लाइव देख सकेंगे.
पेंशन निकालना आसान हुआ
EPFO के सुधारों में सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम शामिल है, इसमें पेंशनर्स को अपना वेरिफिकेशन कराने के लिए किसी विशिष्ट शाखा या कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. इससे पेंशनर्स के लिए अपना पैसा निकालना बेहद आसान और झंझटमुक्त हो जाएगा.
EPFO के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) पूरी तरह से लागू होना एक मील का पत्थर है. ये परिवर्तनकारी पहल पेंशनभोगियों को देश में कहीं भी, किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन को सहजता से हासिल करने में सक्षम बनाती है. ये फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए विजिट करने की जरूरतों को खत्म करती है और पेंशन बांटने की प्रक्रिया को आसान बनाती है.
EPFO के इस डिजिटल अपग्रेड के साथ-साथ सरकार अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana), पीएम जन बीमा योजना (PM Jeevan Bima Yojana) और श्रमिक जन धन योजना (Shramik Jan Dhan Yojana) जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीमों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रही है, जिससे यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट मिल सके.
ESIC सेवाएं होंगी बेहतर
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. ESIC के लाभार्थी जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे, जिससे निजी अस्पतालों के साथ-साथ चैरिटेबल अस्पतालों को भी शामिल करने के लिए कवरेज का विस्तार सुनिश्चित होगा. वर्तमान में, ESIC अपने साथ जुड़े 165 अस्पतालों के माध्यम से 18 करोड़ लोगों को मेडिकल सेवाएं मिल रही हैं.
मनसुख मांडविया ने ये भी बताया कि अब ESIC के तहत आने वाले लोग आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत इलाज ले सकेंगे, जिसमें प्राइवेट और चैरिटी अस्पताल भी शामिल होंगे.एम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस स्कीम ऑफ इंडिया (ESIC) इस वक्त करीब 18 करोड़ लोगों को सर्विस दे रहा है.साथ ही, गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स (जैसे फूड डिलीवरी, कैब ड्राइवर आदि) को भी सोशल सिक्योरिटी के दायरे में लाया जा रहा है.