SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम, 10 साल में 12 गुना तक हो गए पैसे, क्या आपने किया है निवेश?

SBI म्यूचुअल फंड इक्विटी, डेट से लेकर हाइब्रिड कैटेगरी तक कई स्कीम ऑफर करता है. इनमें निवेशक अपनी उम्र और रिस्‍क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं.

Source: Canva

SBI Mutual Fund: बाजार में ऐसे कुछ फंड हाउस हैं, जो करीब 3 दशक से निवेशकों के लिए अलग अलग स्कीम ऑफर कर रहे हैं. इन्हीं में एक SBI म्यूचुअल फंड भी है, जो देश के लीडिंग फंड हाउस में शामिल है, जिसका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मार्च 2023 के अंत तक 7 लाख करोड़ रुपये के आसपास था.

यह देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की म्यूचुअल फंड आर्म है, जिसकी शुरुआत 1987 में हुई थी. 36 साल के दौरान इसने एक से बढ़कर एक म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम निवेशकों को दी है. SBI म्यूचुअल फंड इक्विटी, डेट से लेकर हाइब्रिड कैटेगरी तक कई स्कीम ऑफर करता है. इनमें निवेशक अपनी उम्र और रिस्‍क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं.

SBI म्यूचुअल फंड की कुछ योजनाएं निवेशकों के लिए सही मायने में वेल्थ क्रिएटर रही हैं. बीते 10 साल के रिटर्न चार्ट को देखें तो कई स्‍कीम ऐसी हैं, जिनका औसत सालाना रिटर्न 15 से 29% तक रहा है. इनमें टॉप रिटर्न देने वाली स्‍कीम ने तो 10 साल के दौरान एकमुश्त निवेश करने वालों का पैसा 8 से 12 गुना तक बढ़ाया है. हमने यहां 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर टॉप परफॉर्मिंग 5 स्कीम की जानकारी दी है.

Source: Value Research

SBI स्‍मॉल कैप फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 28.54% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस लिहाज से जिन्होंने 1 लाख रुपये निवेश किया था, अब उनका फंड बढ़कर 12,32,994 रुपये हो गया. वहीं 10 साल का SIP रिटर्न 24.27% सालाना रहा है. यानी जिन्‍होंने हर महीने 5000 रुपये 10 साल तक जमा किए, उनकी फंड वैल्‍यू 21,70,287 रुपये हो गई. इस स्‍कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, जबकि SIP के जरिए हर महीने 500 रुपये जमा किए जा सकते हैं.

Source: Value Research

SBI मैग्नम मिडकैप फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 23.62% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस लिहाज से जिन्होंने 1 लाख रुपये निवेश किए थे, अब उनका फंड बढ़कर 8,34,159 रुपये हो चुका है. जबकि 10 साल का SIP रिटर्न 19.53% सालाना रहा है. यानी जिन्‍होंने 10 साल तक हर महीने 5000 रुपये जमा किए, उनकी फंड वैल्‍यू 16,79,692 रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में एकमुश्त कम से कम 5000 रुपये का निवेश किया जा सकता है, जबकि हर महीने SIP के तौर पर 500 रुपये जमा करने की सुविधा भी है.

Source: Value Research

SBI लार्ज एंड मिडकैप फंड ने एक बार में निवेश करने वालों को 10 साल में 19.52% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस लिहाज से जिन्होंने 1 लाख रुपये का निवेश किया था, अब उनका फंड बढ़कर 5,95,288 रुपये हो गया है. वहीं 10 साल का SIP रिटर्न 17.63% सालाना रहा है. यानी जिन्‍होंने हर महीने 5000 रुपये जमा किए, 10 साल में उनकी फंड वैल्‍यू 15,15,541 रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 5000 रुपये है, जबकि SIP के जरिए हर महीने कम से कम 500 रुपये जमा किए जा सकते हैं.;

Source: Value Research

SBI फोकस्ड इक्विटी फंड ने एक मुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 19.43% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस हिसाब से जिन्होंने 10 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया था, अब उनका फंड बढ़कर 5,93,922 रुपये हो चुका है. वहीं 10 साल का SIP रिटर्न 16.73% सालाना रहा है. यानी जिन्‍होंने 10 साल तक हर महीने 5000 रुपये जमा किए, उनकी फंड वैल्‍यू 14,43,924 रुपये हो गई. इस स्‍कीम में एकमुश्त कम से कम 5000 रुपये लगाए जा सकते हैं, जबकि SIP के जरिए हर महीने 500 रुपये जमा किए जा सकते हैं.

Source: Value Research

SBI टेक अपॉर्च्युनिटी फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 19.37% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड में जिन्होंने 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए थे, अब उनका कॉर्पस बढ़कर 5,84,861 रुपये हो चुका है. स्कीम में 10 साल का SIP रिटर्न 20.31% सालाना रहा है. यानी जिन लोगों ने 10 साल तक हर महीने 5000 रुपये जमा किए, उनकी फंड वैल्‍यू 17,51,640 रुपये हो गई. इस स्‍कीम में एकमुश्त कम से कम 5000 रुपये निवेश किया जा सकता है, जबकि मंथली SIP के जरिए हर महीने 500 रुपये जमा किए जा सकते हैं .