अगर आप हर महीने ₹1 लाख कमा रहे हैं तो कुछ सालों में ही आप करोड़पति बन सकते हैं. बस इसके लिए आपको सही प्लानिंग और निवेश का तरीका अपनाना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ₹1 लाख के आंकड़े को ₹1 करोड़ में बदला जा सकता है.
बनाएं ये आसान प्लान
पहला स्टेप एक बजट बनाना है. जो आपके हर महीने के खर्चों को बतलाता है. अपनी ₹1 लाख की सैलरी को इन कैटेगरी में बांटें.
जरूरी खर्चे जैसे किराया, किराने का सामान, आने-जाने का खर्चा
सेविंग और इन्वेस्टमेंट
मनोरंजन, खाने पीने का खर्चा
अपनी सैलरी के कम से कम 30% हिस्से को सेविंग में लगाएं, ₹1 लाख पर सेविंग 30,000 रुपए बनती है. वहीं अगर आप जल्दी करोड़पति बनना चाहते हैं तो कम से कम 40% से 50% बचत के लिए रखें.
जल्दी और हर महीने करें निवेश
केवल बैंक खाते में पैसे जमा करने से आप करोड़पति नहीं बन पाएंगे. पैसे से पैसा बनाने के लिए आपको अच्छी जगह निवेश करना होगा. इक्विटी, म्यूचुअल फंड आपको हर साल 12 से 15% का रिटर्न दे सकते हैं. जिसमें आप SIP के जरिए नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं.
टैक्स सेविंग स्कीम का करें ज्यादा इस्तेमाल
ज्यादा बचत करने के लिए अपनी कर योग्य आय को कम करें. इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम, PPF, NPS और LIC जैसे टैक्स सेविंग स्कीम का उपयोग करें. इससे आपके पास 1 करोड़ रुपए बनाने के लिए ज्यादा पैसा बचेगा.
इमरजेंसी फंड बनाए
बड़े निवेश करने से पहले, कम से कम 3 से 6 महीने के जरूरी खर्च के बराबर इमरजेंसी फंड बना लें. जिससे अगर नौकरी चली जाती है तो आपके पास सेविंग भरपूर होगी.
इनकम को बढ़ाने पर करें फोकस
अपने 1 करोड़ रुपये के टारगेट को जल्दी पाने के लिए अपनी इनकम को बढ़ाने पर फोकस करें. जैसे फ्रीलांस के तौर पर काम कर सकते हैं. इससे जो भी एक्सट्रा पैसा कमाएंगे, उसे 1 करोड़ की बचत में लगा सकते हैं.
इतने महीने में बन सकते हैं करोड़पति
मान लीजिए कि आप हर महीने 40 हजार रुपए (अपनी सैलरी का 40%) बचाते हैं, साथ ही इसे हर साल 12% रिटर्न वाले प्लान में निवेश करते हैं तो चक्रवृद्धि ब्याज से आप 1 साल में 5.76 लाख रुपए, 5 साल में 34.24 लाख रुपए, 10 साल में 87.92 लाख रुपए और 13 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बचा सकते हैं. बस आपको इसलिए सेविंग के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्पों पर काम करना होगा.