भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा अगस्त की तुलना में सितंबर में बड़ी गिरावट के साथ 20.8 बिलियन डॉलर रहा. जबकि अगस्त में ये 10 महीने के उच्चतम स्तर पर 29.65 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था. ये जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग में दी गई है.
सितंबर में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट-इंपोर्ट
सितंबर में एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 0.5% की तेजी आई और ये 34.58 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
सितंबर में इंपोर्ट में सालाना आधार पर 1.6% की तेजी आई और ये 55.36 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
सर्विसेज एक्सपोर्ट-इंपोर्ट
वहीं सर्विसेज एक्सपोर्ट्स में सालाना आधार पर 7.7% का इजाफा हुआ है और ये 30.6 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
जबकि इंपोर्ट 11.9% (YoY) के उछाल के साथ 16.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
ग्लोबल एवरेज से अच्छा कर रहा है भारत
मीडिया ब्रीफिंग में कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने कहा, 'H1 FY25 और सितंबर में हम मर्चेंडाइज और सर्विसेज एक्सपोर्ट में पॉजिटिव दिशा हैं. भारत यहां ग्लोबल एवरेज से बेहतर कर रहा है. भारत ने अपने इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स में बड़ी तरक्की की है, जो कुल एक्सपोर्ट का एक चौथाई हिस्सा हैं. इसके अलावा प्लास्टिक, एल्यूमीनियम, ड्रग्स और रेडीमेड कपड़े का एक्सपोर्ट भी अच्छा चल रहा है.'