July Trade Data: जुलाई में व्यापार घाटा बढ़कर 23.5 बिलियन डॉलर पहुंचा, एक्सपोर्ट 1.4% गिरा

जुलाई में सर्विसेज एक्सपोर्ट 28.43 बिलियन डॉलर और इंपोर्ट 14.55 बिलियन डॉलर रहा है.

Source: Canva

भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़ गया है. बुधवार को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में देश का व्यापार घाटा 23.50 बिलियन डॉलर रहा है. जो कि पिछले साल जुलाई में 19 बिलियन डॉलर था, जून में व्यापार घाटा 20.98 बिलियन डॉलर था.

ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स की ओर से व्यापार घाटे का अनुमान 21.5 बिलियन डॉलर का लगाया गया था, जुलाई के आंकड़े इससे भी ज्यादा है. मार्च में ट्रेड डेफिसिट सिकुड़कर 15.6 बिलियन डॉलर चला गया था, जो कि 11 महीने में सबसे कम था.

जुलाई ेमें एक्सपोर्ट और इंपोर्ट

जुलाई में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 1.47% गिरकर 33.98 बिलियन डॉलर रहा है, जबकि इस दौरान मर्चेंडाइज इंपोर्ट 7.45% बढ़कर 57.48 बिलियन डॉलर रहा है. पिछले साल जुलाई से तुलना करें तो मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 34.39 बिलियन डॉलर और इंपोर्ट 53.49 बिलियन डॉलर था. मासिक आधार पर तुलना करें तो जून 2024 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 35.20 बिलियन डॉलर था, और इंपोर्ट 56.18 बिलियन रहा था.

ट्रेड सेक्रेटरी सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जो कुछ भी हो रहा है, उसके बावजूद हमारा एक्सपोर्ट जारी है, जो इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के एक्सपोर्ट में पर्याप्त बढ़ोतरी को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि "एक्सपोर्ट में मासिक उतार-चढ़ाव काफी हद तक कच्चे तेल की कीमतों की वजह से है.'

जुलाई में सर्विसेज एक्सपोर्ट 28.43 बिलियन डॉलर और इंपोर्ट 14.55 बिलियन डॉलर रहा है, जबकि इसके एक महीने पहले जून में ये 28.82 बिलियन डॉलर और 15.02 बिलियन डॉलर था.