15 अगस्‍त को मिलेगी टोल के झंझट से आजादी! ₹3,000 का सालाना पास, देश भर में अपनी गाड़ी से घूम सकेंगे आप

ये पहल उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगी जो अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते हैं और बार-बार टोल भुगतान के झंझट से गुजरते हैं.

Source: NDTV Profit Gfx

आजादी की वर्षगांठ पर यानी आने वाले 15 अगस्‍त को देशवासियों को एक और आजादी मिलेगी. बार-बार टोल देने के झंझट से आजादी.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में निजी वाहनों के लिए फास्टैग आधारित 'सालाना पास' शुरू किया जाएगा. एक साल के लिए वैलिड इस पास की कीमत ₹3,000 होगी.

ये पहल उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगी जो अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते हैं और बार-बार टोल भुगतान के झंझट से गुजरते हैं. नई पहल से उनका समय भी बचेगा और पैसे भी बचेंगे.

फास्‍टैग पास (FASTag Annual Pass)

  • कीमत: 3,000 रुपये

  • कब से लागू: 15 अगस्त 2025 से

  • कब तक वैध: एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले हो)

  • किनके लिए: नॉन-कमर्शियल प्राइवेट वाहन, जैसे कार, जीप, वैन वगैरह

कहां मिलेगा ये फास्‍टैग पास?

इस पास को राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) के जरिए या फिर NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटों से एक्टिवेट किया जा सकेगा. एक साल या 200 ट्रिप के बाद इसी ऐप या वेबसाइट के जरिए इसे रीन्‍यू भी किया जा सकेगा.

इन प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही एक डेडिकेटेड लिंक उपलब्ध होगा. जैसे ही लिंक जारी होगा, उपयोगकर्ता अपने वाहन के FASTag से जुड़ी जानकारी डालकर पास एक्टिवेट कर सकेंगे. सालभर या 200 ट्रिप के बाद पास को फिर से रिन्यू करना होगा.

सालाना पास के कई फायदे

पिछले कुछ समय से ये मुद्दा उठता रहा है कि कई टोल प्लाजा ऐसे क्षेत्रों में हैं जो 60 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित हैं. इससे स्थानीय लोगों को हर बार टोल देना पड़ता है और यात्रा महंगी हो जाती है. केंद्रीय मंत्री ने इसका हल निकालने का आश्वासन दिया था. ये सालाना पास इस दिक्‍कत का भी एक समाधान साबित होगा. ये सालाना पास

  • बार-बार टोल पेमेंट की परेशानी को खत्म करेगा

  • टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों और विवादों में कमी लाएगा

  • यात्रा को तेज, सुगम और किफायती बनाएगा

नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि ये नीति खास तौर पर उन निजी वाहन चालकों के लिए बनाई गई है जो बार-बार सफर करते हैं, ताकि वे एकमुश्त भुगतान करके पूरे साल के लिए बिना किसी बाधा के टोल प्लाजा पार कर सकें.