GST से 7 साल में देशवासियों को हुआ बड़ा फायदा! जानिए PM मोदी और वित्त मंत्री ने क्‍या कहा

प्रधानमंत्री ने बताया है कि किस तरह टैक्‍स सुधारों से आम लोगों का जीवन सुगम हुआ, वहीं वित्त मंत्री ने भी घरेलू सामानों के सस्‍ता होने की बात लिखी है.

Source: NDTV Gfx

देश भर में GST को लागू हुए 7 साल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वर्ष 2017 में इसे लागू किया था, जिसमें 17 स्थानीय कर और शुल्क शामिल किए गए थे. यानी GST ने इन टैक्‍सेस और चार्जेस को एक ही टैक्स (Tax) के तहत ला दिया.

1 जुलाई 2024 को इसकी 7वीं वर्षगांठ होगी. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर GST को लेकर अपनी बात रखी है. प्रधानमंत्री ने बताया है कि किस तरह टैक्‍स सुधारों से आम लोगों का जीवन सुगम हुआ, वहीं वित्त मंत्री ने भी घरेलू सामानों के सस्‍ता होने की बात लिखी है.

'काफी सस्‍ता हुआ घरेलू सामान'

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, 'GST के जरिए सुधार, हमारे लिए 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का एक साधन है. GST लागू होने के बाद घरेलू उपयोग का सामान काफी सस्ता हो गया है. इससे गरीबों और आम आदमी को काफी बचत हुई है. हम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए आगे भी इन सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

Source: X/Narendramodi
Source: X/Narendramodi

PM मोदी ने अपनी पोस्‍ट में कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के इन आंकड़ों की मानें तो GST लागू होने के बाद आटा, कॉस्मेटिक, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर आदि सहित अधिकांश घरेलू सामान सस्ते हो गए हैं. ऐसा होने से लोगों पर आर्थिक बोझ कम हो गया है और लोगों की बचत करने की क्षमता में भी सुधार हुआ है.

वित्त मंत्री ने क्‍या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्‍ट में लिखा, 'केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आटा, कॉस्मेटिक, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर आदि सहित अधिकांश घरेलू सामान GST के दायरे में आने के बाद सस्ते हो गए हैं.' इससे पहले शनिवार को GST काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री ने कहा था, 'मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि हमारा इरादा GST टैक्सपेयर्स के जीवन को आसान बनाना है.'

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में देश में लोगों की परचेजिंग पावर भी बढ़ी है. न केवल शहरों, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग सुविधाओं पर पहले की अपेक्षा ज्‍यादा खर्च कर रहे हैं. उनकी लाइफस्‍टाइल का स्‍तर भी सुधरा है.

Also Read: 53rd GST Council Meeting: बजट से पहले मिनी बजट! टैक्स डिमांड और जुर्माने पर राहत, इन चीजों पर GST में छूट

जरूर पढ़ें
1 GST लागू होने के 7 साल पूरे; वित्त मंत्रालय ने कहा- घरेलू सामान पर टैक्स कम हुआ, लोगों की बचत बढ़ी
2 53rd GST Council Meeting: बजट से पहले मिनी बजट! टैक्स डिमांड और जुर्माने पर राहत, इन चीजों पर GST में छूट
3 Pre Budget Consultation: आज इंडस्ट्री के नुमाइंदों से मिलेंगी वित्त मंत्री, बजट के लिए सुझावों पर होगी चर्चा
4 PM ने पुराने मंत्रियों पर ही जताया भरोसा; अमित शाह को गृह, निर्मला सीतारमण को वित्त, राजनाथ सिंह को रक्षा और एस जयशंकर ही संभालेंगे विदेश मंत्रालय