April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ

मर्चेंडाइज इंपोर्ट सालाना आधार पर बढ़कर $54.09 बिलियन हो गया.

Source: Canva

केंद्र सरकार में वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने बुधवार को व्यापार आंकड़े (Trade Data) जारी किए.

अप्रैल महीने के लिए ओवरऑल इंपोर्ट और एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन व्यापार घाटे में करीब 150% का उछाल देखने को मिला. अप्रैल 2024 में ये सालाना आधार पर 147.47% बढ़कर $6.51 बिलियन हो गया.

  • मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट $34.99 बिलियन हो गया. अप्रैल 2023 में $34.62 बिलियन था.

  • मर्चेंडाइज इंपोर्ट $54.09 बिलियन हो गया. अप्रैल 2023 में $49.06 बिलियन था.

  • सर्विसेज एक्सपोर्ट $29.57 बिलियन हो गया. अप्रैल 2023 में $25.78 बिलियन था.

  • सर्विसेज इंपोर्ट $16.97 बिलियन हो गया. अप्रैल 2023 में $13.96 बिलियन था.

  • कुल व्यापार घाटा $2.62 बिलियन से 148.47% बढ़कर $6.51 बिलियन हो गया.

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल (Sunil Barthwal) ने कहा, कि

  • FY24 में व्यापार के सबसे बेहतर आंकड़े रहे

  • सर्विसेज को लेकर नतीजे अनुमान से बेहतर रहे

  • FY24 में सर्विसेज और मर्चेंडाइज व्यापार में $778.21 बिलियन का नया बेंचमार्क रहा

  • नए वित्त वर्ष की शुरुआत अच्छी रही है और हम उम्मीद करते हैं कि ये पश्चिम में महंगाई घटने से ग्रोथ रेट में सुधार होगा

  • अगले साल को लेकर हम आश्वस्त हैं, WTO से जुड़े अनुमान से भी यही जानकारी मिलती है

  • इस महीने एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 6.88% बढ़ा

Also Read: March Trade Data: आर्थिक मोर्चे पर खुशखबरी! व्यापार घाटा 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

जरूर पढ़ें
1 ICICI बैंक $100 बिलियन के मार्केट कैप को छूने वाली छठी भारतीय कंपनी बनी
2 10 तिमाहियों बाद फिर हासिल हुआ करेंट अकाउंट सरप्लस! बढ़ते सर्विस एक्सपोर्ट का मिला फायदा
3 India Trade Data: मई में मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़कर हुआ 23.78 बिलियन डॉलर, एक्सपोर्ट 9% बढ़ा, तो इंपोर्ट 7.7% बढ़ा
4 April IIP: अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 5% बढ़ा, अनुमान से बेहतर रही रफ्तार