Lok Sabha Elections 2024| नई सरकार का शपथग्रहण 8 जून को, तीसरी बार PM बनेंगे नरेंद्र मोदी: सूत्र

7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें दल का नेता चुना जाएगा. नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है.

Source: bjp4india

लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाली NDA एक बार फिर देश में सरकार बनाएगी. BJP की अगुवाई वाली सरकार में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. खबर है कि नई सरकार का शपथग्रहण 8 जून को हो सकता है.

NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 8 जून को NDA सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. इससे पहले 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें दल का नेता चुना जाएगा. नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है और फिर अगले दिन 8 जून को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद वो तीसरे कार्यकाल में प्रवेश करेंगे.

सभी CM और बड़े नेताओं को बुलावा

NDA ने 7 जून को संसदीय दल की बैठक बुलाई है. खबरों के मुताबिक, ये बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हो सकती है. इस बैठक के लिए NDA शासित सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं को बुलाया गया है.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक, 543 सीटों में से BJP को 240 सीटें मिली हैं और वो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट पीछे रह गई. हालांकि NDA के खाते में 292 सीटें आई हैं, यानी NDA की सरकार तय मानी जा रही है. कांग्रेस की अगुवाई वाली I.N.D.I.A के खाते में 233 सीटें आईं हैं.

Also Read: राहें जुदा पर मंजिल एक! एक ही फ्लाइट में नीतीश और तेजस्‍वी, आखिर क्‍या बातें हुईं?

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: मोदी के शपथग्रहण में पड़ोसी देश बनेंगे मेहमान, देखें किस-किस को भेजा निमंत्रण