ADVERTISEMENT

राहें जुदा पर मंजिल एक! एक ही फ्लाइट में नीतीश और तेजस्‍वी, आखिर क्‍या बातें हुईं?

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:59 PM IST, 05 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इक मंजिल, राही दो, फिर प्‍यार ना कैसे हो.... वैसे तो ये 1961 में रिलीज हुई एक पुरानी फिल्‍म 'संजोग' का गीत है, लेकिन यहां भी एक 'संयोग' ही बना है, जब दो राही की मंजिल एक (दिल्‍ली) रही. तस्‍वीर देखकर आप समझ ही गए होंगे, हमारा इशारा किस ओर है.

NDA और I.N.D.I.A. की रणनीतिक गतिविधियों के बीच बुधवार को बिहार के दोनों धुरविरोधी नेता नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव दिल्‍ली पहुंच रहे हैं. संयोग ऐसा रहा कि RJD नेता और JDU नेता, दाेनों एक ही फ्लाइट में सवार थे. दोनों की राजनीतिक राहें फिलहाल अलग-अलग है, लेकिन दिल्‍ली आने की राह एक रही.

'थोड़ा सब्र रखिए, जो होगा देखा जाएगा'

तमाम राजनीतिक अटकलों के बीच एक ही फ्लाइट में सफर के सवाल पर RJD नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'थोड़ा सब्र रखिए, इंतजार कीजिए और देखिए.' नीतीश से बातचीत के सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'फ्लाइट में हम दोनों ने एक-दूसरे को नमस्‍ते किया, बाकी आगे देखिए क्‍या होता है.' तेजस्‍वी ने कहा, 'हम चाहते है बिहार को विशेष दर्जा मिले, जो होगा देखा जाएगा.'

राजनीति में दुश्‍मन नहीं होते!

कहते हैं कि राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता और ना ही दुश्मनी लंबे समय तक टिकती है. देश की राजनीति में कई ऐसे नेता हुए हैं, जो पाला बदलते रहे हैं. दिवंगत नेता रामविलास पासवान को तो इसी वजह से मौसम वैज्ञानिक कहा जाता रहा. जिस ओर की हवा चलती, वे उस ओर हो जाते थे.

बहरहाल, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ताजा राजनीतिक परिदृश्‍य में BJP को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं है और ऐसे में नायडू और नीतीश जैसे नेताओं की भूमिका बढ़ गई है.

नायडू ने BJP से अलग नहीं होने की बात कही है, हालांकि कुछ शर्तें भी सामने रख दी है. वहीं नीतीश कुमार के पाला बदलने का अब तक का जो इतिहास रहा है, उसे देखते हुए BJP काफी सतर्क दिख रही है.

अटकलों का बाजार गर्म

चुनावी नतीजों के बाद बिहार में जिस तरह के राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं, इसने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. वैसे भी राजनीति, संकेतों और संभावनाओं पर आधारित होती है, ऐसे में नीतीश और तेजस्‍वी के एक ही फ्लाइट से दिल्‍ली आने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. दोनों का एक ही फ्लाइट से दिल्ली आना कई तरह के संकेत दे रहा है. फिलहाल ये कोई नहीं जानता कि दोनों के बीच फ्लाइट में बातें हुईं या नहीं, अगर हुईं तो क्‍या बातें हुई होंगी.

किंग नहीं पर किंगमेकर बने नीतीश

नीतीश कुमार के पास भले ही सीटें बहुत ज्‍यादा नहीं है, लेकिन वे फिलहाल एक किंग मेकर की तरह देखे जाने लगे हैं. अगर केंद्र में NDA की सरकार बनेगी तो इसमें JDU जैसी पार्टी का बड़ा योगदान रहेगा. हालांकि JDU के वरिष्‍ठ नेता KC त्‍यागी कह चुके हैं कि नीतीश NDA के साथ ही रहेंगे. BJP ने इस आम चुनाव में 240 सीटें जीती हैं. ऐसे में वह बहुमत से 32 सीटें पीछे है. लिहाजा उसकी निर्भरता उसके घटक दलों पर ज्यादा हो गई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT