दिल्ली में 27 साल का वनवास खत्म करते हुए BJP ने भगवा लहरा दिया है. दिल्लीवालों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐसे नकारा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और अन्य बड़े नेता भी चुनाव हार गए. हालांकि आतिशी पार्टी की नाक बचा पाई.
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में से BJP को 48 सीटों पर जीत मिली है, AAP के खाते में 22 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई है. ये लगातार तीसरी बार है. यानी कांग्रेस ने दिल्ली में जीरो की हैट्रिक लगाई है.
यहां देखिए सभी 70 सीटों के चुनाव परिणाम
PM मोदी ने बताई विकास की जीत
दिल्ली में BJP को मिली प्रचंड जीत पर PM मोदी ने कहा कि विकास और सुशासन की जीत हुई. उन्होंने ये भी कहा कि हम दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. ये गारंटी है. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है. इससे पहले 2020 के चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थी, जबकि BJP के पास सिर्फ 8 सीटें थी. लेकिन इस बार के चुनावी नतीजें BJP के पक्ष में आते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस को अब तक एक भी सीट नहीं मिली है.
कब-कब किसकी रही सरकार?
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी 2015 से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में रही है. BJP ने आखिरी बार 1993-1998 के बीच राजधानी दिल्ली में सरकार बनाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के 15 साल के शासन के बाद 2015 में कांग्रेस का सफाया हो गया था.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था. करीब 700 उम्मीदवार मैदान में थे. BJP और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला था, जबकि कांग्रेस ने भी इस बार अपनी ताकत झोंक दी थी.