BJP ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर रहे हैं.
इस लिस्ट में 32 उम्मीदवार OBC से, 30 SC और 16 ST से हैं. BJP ने ये भी बताया कि पार्टी नए लोगों को मौका दे रही है. पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है.
शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे CM बोम्मई
BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि CM बसवराज बोम्मई, शिगगांव से लड़ेंगे. ये उनकी पारंपरिक सीट है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री BS येदियुरप्पा के बेटे BY विजयेंद्र, शिकारीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
आपको बता दें, राज्य के मंत्री डॉ अश्वथनारायण, मल्लेश्वरम सीट और मंत्री R अशोक दो सीटों पद्मनाभनगर और कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता DK शिवकुमार से उनका मुकाबला होगा. इसके अलावा V सोमन्ना वरुणा सीट से कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
यहां देखें पूरी लिस्ट :