Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?

हलफनामे में प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 5 साल की इनकम का ब्योरा भी दिया है. 2022-23 में प्रधानमंत्री की आय 23,56,080 रुपये रही.

प्रतीकात्मक फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है. इसका खुलासा उनके चुनावी हलफनामे में हुआ है. दरअसल PM मोदी ने मंगलवार को ही वाराणसी सीट से नामांकन भरा है.

नहीं है अपना घर-गाड़ी, इतना है कैश

हलफनामे के मुताबिक PM मोदी के नाम पर कोई घर नहीं है. ना ही उनके नाम पर कोई गाड़ी है. उनकी स्टेट बैंक, गांधीनगर शाखा में 73,304 रुपये जमा हैं. जबकि वाराणसी शाखा में केवल 7,000 रुपये हैं.

सबसे ज्यादा FD में जमा

प्रधानमंत्री के पास भले ही कैश कम हो, लेकिन उनकी संपत्ति का 95% हिस्सा FD के तौर पर है. स्टेट बैंक में खोली गईं FD में प्रधानमंत्री के 2,85,60,338 रुपये जमा हैं.

बीते सालों में कैसी रही इनकम?

हलफनामे में प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 5 साल की इनकम का ब्योरा भी दिया है. 2022-23 में प्रधानमंत्री की आय 23,56,080 रुपये रही.

2018-19 में उनकी इनकम 11,14,230 रुपये, 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये रही थी.

बता दें वाराणसी में 1 जून को सातवें चरण के तहत मतदान होगा. प्रधानमंत्री के सामने कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है. 2014 और 2019 में भी अजय राय वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. भारत में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान हो रहा है. वहीं 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: SC का PM मोदी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार, 6 साल के चुनावी प्रतिबंध की थी मांग