NDTV Poll of Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए मतदान खत्म होते ही तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी हो गए. इनमें BJP की अगुवाई वाली NDA और INDIA अलायंस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
NDTV के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 39 और INDIA को 38 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. राज्य में कुल 81 सीटें हैं. किसी भी गठबंधन को सत्ता में आने के लिए 41 सीटों की जरूरत है.
झारखंड में NDA और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में INDIA अलायंस के बीच मुकाबला है. शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद एक्जिट पोल्स जारी किए गए हैं. जबकि 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.
तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़े
Matrize
NDA: 42-47
INDIA: 25-30
अन्य:0-4
Peoples Pulse
NDA- 44-53
INDIA- 25-37
अन्य- 5-9
Times Now-JVC
NDA- 40-44
INDIA- 30-40
अन्य- 1-1
Axis My India
NDA- 25
INDIA- 53
अन्य- 03
दैनिक भास्कर
NDA- 37-40
INDIA- 36-39
अन्य- 0-2
Electoral Edge
NDA- 32
INDIA- 42
अन्य- 7
झारखंड में 60.79 लाख महिलाओं समेत कुल 1.23 करोड़ वोटर्स हैं. वहीं कुल 528 उम्मीदवारों में 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मैदान में हैं. बुधवार को इन सबकी किस्मत EVM में बंद हो गई है. अब फैसला 23 नवंबर को होगा.
JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं BJP हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी मैदान में है.
JMM-BJP के बीच कड़ा मुकाबला
झारखंड में सत्तारूढ़ JMM की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन और BJP के अगुवाई वाले NDA के बीच कड़ी टक्कर है.
INDIA गठबंधन में JMM, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं. जबकि BJP, AJSU, JD(U) और LJP NDA में आती हैं.
साल 2019 के विधानसभा चुनावों में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें और NDA को 25 सीटें मिली थी.
आज 14,218 मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी रही. इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे ही वोटिंग खत्म हो गई थी.