PM Kisan Samman Nidhi: पदभार संभालते ही PM मोदी ने जारी की किसान सम्‍मान निधि की 17वीं किस्‍त

PM मोदी ने किसान सम्‍मान निधि योजना की फाइल पर साइन करते हुए इसकी 17वीं किस्‍त जारी कर दी है.

Source: NDTV Profit

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही PM नरेंद्र मोदी ने करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी. सोमवार को उन्‍होंने जिस पहली फाइल पर हस्‍ताक्षर किए, वो PM किसान सम्‍मान निधि योजना से जुड़ी है.

इसके अलावा गरीबों के लिए 3 करोड़ घरों की स्‍वीकृति का ऐलान भी किया गया है.

PM मोदी ने किसान सम्‍मान निधि योजना की फाइल पर साइन करते हुए इसकी 17वीं किस्‍त जारी कर दी है. इसके तहत सरकारी कोष से करीब 18.6 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. पिछली बार 28 फरवरी 2024 को PM किसान योजना की 16वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में डाले गए थे.

9.3 करोड़ किसानों को लाभ

बता दें कि किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत करीब 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होते हैं. इस योजना के तहत हर किसान के खाते में सालाना 6,000 रुपये डाले जाते हैं, जो कि उन्‍हें प्रत्‍येक 4 महीने पर यानी 3 किस्‍तों में दिए जाते हैं.

दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर 2018 को की गई थी. इसके तहत किसानों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार की ओर से साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों के खातों में प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर ये पैसे डाले जाते हैं. कभी-कभार इसमें देर भी हो जाती है, लेकिन किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता हो जाती है.

सरकार एक किस्त में 2,000 रुपये का भुगतान करती है. यानी तीन किस्तों में किसानों के खाते में 6,000 रुपये आ जाते हैं. 1 दिसंबर 2018 से लेकर अब तक इस योजना के तहत हर किसान के खाते में 16 किस्‍तों 32,000 रुपये आ चुके हैं और अब 17वीं किस्त के पैसे आएंगे.

Also Read: Modi 3.0 Cabinet: अमित शाह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद सिपाही की ऐसी है कहानी

जरूर पढ़ें
1 SEBI की नई गाइडलाइंस, इन्‍वेस्‍टर्स और ब्रोकर्स से ज्‍यादा चार्जेस नहीं वसूल सकेंगे स्‍टॉक एक्‍सचेंज
2 Maharashtra Budget 2024: मां-बहन और बेटी का रखा खास ख्याल; बजट में महिलाओं को छप्पर फाड़ सौगात, किसानों को भी बड़ी राहत
3 PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की; 20,000 करोड़ रुपये किए गए ट्रांसफर