Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार भरा नामांकन, काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पहुंचे DM ऑफिस

Lok Sabha Elections 2024: नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री शहर के ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार सुबह वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है.

नामांकन भरने से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है. बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.'

गंगा पूजन-काल भैरव दर्शन के बाद पहुंचे कलेक्टोरेट

नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने शहर के ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया. फिर वे काल भैरव मंदिर में पूजा करने के लिए गए. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

PM मोदी के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक - पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर बने. दरअसल इसके बिना नामांकन नहीं किया जा सकता है. रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तावकों के हस्ताक्षरों का सत्यापन भी करना होता है.

उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री आगे BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.

सोमवार को किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में एक भव्य रोड शो किया. 6 किलोमीटर लंबे इस जुलूस में दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान PM के साथ मौजूद रहे.

BJP और PM समर्थक लगातार इस दौरान प्रधानमंत्री के ऊपर गुलाब की पखुंड़ियां चढ़ाते नजर आए. PM ने इस रोड शो की लाइव टेलीकॉस्ट लिंक को शेयर करते हुए X पर लिखा, 'काशी विशेष है. यहां के लोगों का प्रेम और इनकी गर्मजोशी अद्भुत है.'

अजय राय दे रहे हैं चुनौती

बता दें वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने करीब 4.8 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि 2014 में प्रधानमंत्री 3.72 लाख वोटों से जीते थे. तब PM और अरविंद केजरीवाल के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था.

इस बार PM के प्रमुख प्रतिद्वंदियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हैं, जो 2014 और 2019 में भी वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. 2019 में अजय राय को 1.52 लाख वोट मिले थे.

इसके अलावा BSP ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया है. पहले BSP ने सैय्यद नियाज को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उनका नाम वापस ले लिया गया.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग