राहुल गांधी के 'राज्य से लड़ाई' वाले बयान पर विवाद; BJP नेताओं ने बताया देश विरोधी

राहुल गांधी ने कहा था- अगर आप मानते हैं कि हम BJP या RSS के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो आप नहीं समझ पा रहे हैं कि क्या हो रहा है. इन्होंने देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब लड़ाई इंडियन स्टेट से है

Source: Website/INC

राहुल गांधी की टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है. BJP के कई नेताओं ने राहुल के बयान को देश विरोधी बताया है.

दरअसल राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'ये मत सोचिए कि हम कोई निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं, इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. अगर आप मानते हैं कि हम BJP या RSS के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो आप नहीं समझ पा रहे हैं कि क्या हो रहा है. दरअसल इन्होंने देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हमारी लड़ाई इंडियन स्टेट से है.'

JP नड्डा ने साधा निशाना

अब इस बयान पर वार-पलटवार तेज हो गया है. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X पर लिखा, 'कांग्रेस का घृणित सच अब उनके नेता ही उजागर कर रहे हैं. यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके तंत्र के अर्बन नक्सल और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जो भारत को बदनाम करना चाहते हैं. उनके काम ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है वो भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में उठाया गया कदम है.'

निर्मला सीतारमण ने भी कसा तंज

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष जिन्होंने संविधान की शपथ लेकर पद ग्रहण किया था, वे अब कह रहे हैं, 'अब हम BJP, RSS और खुद भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं.' तो कांग्रेस और राहुल गांधी आप क्यों संविधान की प्रति अपने हाथों में लिए हुए हैं. ' वहीं BJP प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा, 'राहुल गांधी ने भारतीय राज्य के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान कर दिया है. ये जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से निकला तरीका है.'

Also Read: बेबुनियाद बयानबाजी की आदत ने राहुल गांधी को बेनकाब किया, मोदी सरकार के कार्यकाल में बैंकिंग सेक्टर में बड़े सुधार हुए: सीतारमण