राहुल गांधी को मिल गया नया पासपोर्ट, अब जाएंगे अमेरिका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रविवार को नया पासपोर्ट मिल गया है. इससे पहले कोर्ट ने इसको जारी करने को लेकर अपनी ओर से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया था.

Source: Reuters

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रविवार को नया पासपोर्ट मिल गया है. दो दिन पहले दिल्ली की विशेष अदालत ने इसको जारी करने को लेकर अपनी ओर से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया था. PTI के मुताबिक, पासपोर्ट दफ्तर ने सुबह भरोसा दिया था कि रविवार को ही उन्हें पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा और आज दोपहर उन्हें वो मिल गया.

सोमवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना होंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाएंगे, जहां वो तीन दिन के अपने टूर की शुरुआत करेंगे. उन्होंने साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. जब वो सांसद थे, उस समय उन्हें डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जारी किया गया था. हालांकि, उन्होंने उसे बाद में सरेंडर कर दिया था.

दरअसल, राहुल गांधी को सांसद के तौर पर अयोग्य करार दे दिया गया था. मानहानि केस में गुजरात कोर्ट ने उन्हें दोषी मानकर दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें सांसद के तौर पर अयोग्य करार दे दिया गया था और उनकी सांसदी रद्द कर दी गई थी.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत

सैन फ्रांसिस्को में वो प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो वॉशिंगटन DC में सांसदों और थिंक टैंक्स के साथ बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय-अमेरिकी लोगों को भी संबोधित कर सकते हैं. उनकी यात्रा 4 जून को न्यूयॉर्क में खत्म होगी, जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे. ये बातचीत न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में होगी.

आपको बता दें कि इससे पहले BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उन्हें पासपोर्ट के मामले में NOC दिए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं और इस केस में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उनको पासपोर्ट के लिए NOC नहीं दिया जाना चाहिए.

Also Read: राहुल गांधी को दिल्ली कोर्ट ने दी नया पासपोर्ट बनाने की इजाजत, 3 साल के लिए मान्य होगी NOC