Rajasthan Assembly Election Results: समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया कह गए हैं, 'रोटी उलटते-पलटते रहो, ताकि वो ठीक से पक सके. एक ही तरफ सिक रही रोटी जल जाती है.' राजस्थान की जनता यही करती आई है. और इस बार भी जो रुझान आ रहे हैं, उनके मुताबिक इस बार कांग्रेस सत्ता गंवाती और BJP जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है.
हिमाचल प्रदेश की तरह राजस्थान में सरकार बदलने का रिवाज रहा है और इस बार भी लगता है कि ये रिवाज जारी रहेगा. राजस्थान में 1993 के बाद से हर पंचवर्षीय चुनावों में सरकार बदलने का रिवाज है. कांग्रेस ने दावा किया था कि जनता इस बार रिवाज बदलेगी, पर ऐसा होता नहीं दिख रहा.
राजस्थान में वोट शेयर
ECI के अनुसार, राजस्थान में दोपहर करीब 3 बजे तक हुई मतगणना में BJP का वोट शेयर करीब 42%, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 39.34% रहा. वहीं अन्य के खाते में 14.56% वोट शेयर रहा.
बता दें कि राजस्थान में NDTV के पोल ऑफ पोल्स में BJP के खाते में 104, कांग्रेस के खाते में 85, जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें जाती दिखी थी. ये अब तक आए रुझानों के मुताबिक वास्तविकता के काफी करीब है.
दोपहर 3:40 बजे तक ECI के मुताबिक, 20 सीटों पर BJP, जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस की जीत डिक्लेयर कर दी गई है.
वसुंधरा राजे जीतीं, PM मोदी को दिया श्रेय
पूर्व मुख्यमंत्री और BJP लीडर वसुंधरा राजे ने कहा, 'जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है.' राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं.
रुझानों में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा कि राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे PM मोदी के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' की जीत है. उनकी दी हुई 'गारंटी' की जीत है.
आगे उन्होंने कहा, 'ये जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और ये जीत हमारे (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है.'
रुझानों में BJP जीत की ओर
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. एक विधानसभा सीट (करणपुर) पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के चलते चुनाव स्थगित हो गया था. शुरुआती कुछ चरणों की गिनती के बाद जो रुझान सामने आए, उनमें 112 सीटों पर BJP, 71 सीटों पर कांग्रेस, 2 पर BSP आगे दिख रही है.
(ये रुझान रविवार दोपहर 1:30 बजे तक के हैं.)
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. एक विधानसभा सीट (करणपुर) पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के चलते चुनाव स्थगित हो गया था.
मोदी सरकार का जादू, गहलोत को झटका!
राजस्थान के 200 में से 30 विधानसभा क्षेत्रों में NDTV ने 24 से 30 अक्टूबर के बीच ओपिनियन पोल कराया था. 3,032 लोगों पर कराए गए इस सर्वे के मुताबिक, राजस्थान की 55% जनता केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के काम से पूरी तरह संतुष्टि जताई थी. वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत सरकार के काम से 43% जनता ने ही पूरी तरह असंतुष्टि जताई थी.
रविवार को जब शुरुआती रुझान आए तो NDTV का ओपिनियन पोल सही साबित होता दिखा. बड़ी संख्या में मतदाताओं ने BJP के पक्ष में वोट दिया और इसलिए BJP जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. सरकार के काम से असंतुष्टि, सत्ता विरोधी लहर और पार्टी की अंतर्कलह राजस्थान में कांग्रेस को ले डूबी.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
राजस्थान में BJP ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और CM फेस का ऐलान नहीं किया. पिछले चुनाव में एंटी इनकमबेंसी और जनता की नाराजगी के कारण वसुंधरा राजे को हार का सामना करना पड़ा था और इसलिए इस बार पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें साइड लाइन करने की चर्चा थी. झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, 13वें राउंड की गिनती होने तक लीड कर रही थीं.
‘इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया’ ने एक सर्वे में बताया था कि राजस्थान के ‘योगी’ कहे जाने वाले महंत बालकनाथ को लोग वसुंधरा राजे से ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो तिजारा सीट पर आगे चल रहे हैं. चर्चा है कि चूरू जिले की तारानगर सीट पर आगे चल रहे कद्दावर नेता अर्जुन राम मेघवाल भी BJP की तरफ से CM की कुर्सी पर बिठाए जा सकते हैं. हालांकि फिलहाल पार्टी ने अब तक CM फेस क्लियर नहीं किया है.
झोटवाड़ा सीट पर आगे चल रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मीडिया से कहा है कि पूरी टीम ने मेहनत की. सबने मिलजुलकर प्रयास किया. उन्होंने कहा, 'पार्टी लीडरशिप को ये तय करना है. हर चीज सही समय पर होती है. एक बार नतीजे आ जाएं तो मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी फैसला करेगी.'
स्टोरी लगातार अपडेट हो रही है.