Rajasthan Voting Date: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 23 नवंबर से 2 दिन आगे बढ़ा दी गई है. अब 25 नवंबर को मतदान किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने ये फैसला 23 नवंबर के दिन राज्य में बड़ी संख्या में होने वाली शादियों के चलते लिया है. लोगों ने अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये समस्या उठाई थी. बता दें राजस्थान चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
नवंबर में 5 राज्यों में होंगे मतदान
नवंबर में 5 राज्यों में मतदान होगा. इनमें छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में एक चरण में ही मतदान होगा. इन तारीखों पर होगी वोटिंग:
मिजोरम: 7 नवंबर
छत्तीसगढ़: 7 और 17 नवंबर
मध्यप्रदेश: 17 नवंबर
राजस्थान: 25 नवंबर
तेलंगाना: 30 नवंबर
कहां किसके बीच टक्कर?
बता दें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर वापसी करने की कोशिश करेगी. जबकि राजस्थान में BJP हर पांच साल में सत्ता बदलने के ट्रेंड को दोहराते हुए फिर से सत्ता में आने की कोशिश करेगी.
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सामने एक बार फिर सरकार बनाने की चुनौती होगी. 2018 में बड़ी मुश्किल से कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में आई थी.
तेलंगाना में सत्ता फिलहाल के चंद्रशेखर राव के पास है. लेकिन इस बार उनके सामने कांग्रेस, BJP समेत AIMIM जैसी छोटी पार्टियां भी मैदान में रहेंगी. इतना ही नहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन YS शर्मिला भी 'YSRCP तेलंगाना' को लेकर राज्य में बीते कुछ समय से खासी सक्रिय हैं.
मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के जोरमथांगा मुख्यमंत्री हैं. बीते चुनाव में कांग्रेस को हराकर MNF 10 साल बाद सत्ता में आई थी. 40 सीटों वाली विधानसभा में तब MNF गठबंधन में 26 सीटें जीतकर आई थी.