संजय दत्त ने चुनाव लड़ने की बातों को किया खारिज, कहा- 'किसी पार्टी को नहीं कर रहा हूं ज्वाइन'

संजय दत्त का हरियाणा से संबंध भी है. उनके पुरखे यमुनानगर जिले में स्थित गांव से थे. पहले भी वे INLD के अभय सिंह चौटाला के प्रचार के लिए राज्य में कैंपेन कर चुके हैं.

Photo: X/SanjayDutt

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने राजनीति में वापस आने के अनुमानों को खारिज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वे ना तो कोई पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, ना ही चुनाव लड़ने वाले हैं.

उन्होंने लिखा, 'मैं उन सभी अफवाहों को खारिज करता हूं जिनमें मेरे राजनीति में आने की बातें की जा रही थीं. मैं ना तो किसी पार्टी को ज्वाइन कर रहा हूं, ना ही चुनाव लड़ने वाला हूं. अगर मैं राजनीतिक अखाड़े में आने का फैसला करता हूं, तो मैं पहले ही घोषणा कर दूंगा. खबरों में मेरे बारे में जो चल रहा है, उस पर विश्वास ना करें.'

करनाल सीट की थी चर्चा..

बता दें ऐसी चर्चाएं मीडिया में चल रही थीं कि संजय दत्त करनाल सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. करनाल से BJP की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 और 2019 में BJP ने ये सीट जीती थी. इस पहले दो कार्यकाल में कांग्रेस के पास सीट थी.

संजय दत्त का हरियाणा से संबंध भी है. उनके पुरखे यमुनानगर जिले में स्थित गांव से थे. पहले भी वे INLD के अभय सिंह चौटाला के प्रचार के लिए राज्य में कैंपेन कर चुके हैं.

संजय दत्त के पिता और अभिनेता सुनील दत्त कांग्रेस से सांसद थे. वे मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी थे. उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस सांसद रही हैं. हालांकि दोनों ही मुंबई की लोकसभा सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

Also Read: लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने पर होगा विचार, सैन्य बलों की वापसी की भी योजना: अमित शाह