जापान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ेंगे फुमियो किशिदा, पार्टी अध्यक्ष का नहीं लड़ेंगे चुनाव

किशिदा सितंबर 2021 में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष चुने गए थे. जापान की संसद में LDP का ही दबदबा है, दोनों ही सदनों में ये पार्टी बहुमत में है और लंबे समय से सत्ता में है,

Source: ANI

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सितंबर में होने वाला अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे, उन्होंने अगले महीने प्रधानमंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे पार्टी के नए सदस्य के लिए प्रधानमंत्री का पद संभालने का रास्ता खुल जाएगा.

कौन बनेगा जापान का अगला PM?

किशिदा सितंबर 2021 में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष चुने गए थे. जापान की संसद में LDP का ही दबदबा है, दोनों ही सदनों में ये पार्टी बहुमत में है और लंबे समय से सत्ता में है, सितंबर के अंत में होने वाली इसकी नेतृत्व दौड़ में जो भी नेता जीतेगा, वो जापान का प्रधानमंत्री बनेगा. सितंबर 2020 में देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले शिंजो आबे के पद छोड़ने के बाद किशिदा के उत्तराधिकारी जापान के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे.

क्यों लेना पड़ा ये फैसला?

किशिदा को ये फैसला क्यों लेना पड़ा, इसके पीछे है हर रोज उनके लिए घटता समर्थन और बदनामी. दरअसल, किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. पार्टी फंड घोटाला, बेलगाम होती महंगाई और येन की कमजोरी ने उनके वोटर्स के मन में किशिदा को लेकर निराशा भर दी, जिससे उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है. लगभग तीन साल पहले पदभार संभालने वाले किशिदा ने कहा कि राजनीतिक वित्त घोटालों की लंबी लिस्ट ने भरोसे को तोड़ दिया है, और उनके फैसले पर इसका असर पड़ा है.

किशिदा के पहले प्रधानमंत्री रहे योशीहिदे सुगा ने 23 जून को एक मीडिया इंटरव्यू में किशिदा की आलोचना की और कहा कि LDP के लिए अगले नेतृत्व चुनाव में "परिवर्तन की भावना" लाना जरूरी है.'

क्या जापान में आम चुनाव होंगे?

हालांकि 2025 तक कोई आम चुनाव कराने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है, कुछ सर्वे से पता चलता है कि मुख्य विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी मौजूदा वोटिंग रूझानों में किशिदा की LDP पर बढ़त हासिल कर रही है. नए प्रधानमंत्री अब भी नई सरकार के जनादेश को मजबूत करने के लिए चुनाव बुला सकते हैं, लेकिन LDP और उसके जूनियर गठबंधन सहयोगी कोमिटो से राष्ट्रीय राजनीति में उनकी शक्तिशाली स्थिति को देखते हुए नियंत्रण बनाए रखने की उम्मीद है.

अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री के रूप में किशिदा की जगह कौन लेगा, हालांकि स्थानीय मीडिया सर्वे में पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा सबसे लोकप्रिय पसंद उभरकर सामने आए थे. बाकी नामों में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री कोनो तारो, विदेश मंत्री योको कामिकावा और पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे शिंजिरो कोइज़ुमी शामिल हैं.