ADVERTISEMENT

Diwali 2023: दिवाली से दिवाली तक ये 10 शेयर करेंगे आपके पोर्टफोलियो को रौशन

Samvat 2080 Stock Picks: BQ Prime हिंदी ने एक्सिस सिक्योरिटीज के नीरज चदावर और HDFC सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील से बात की. इन दोनों ने दिवाली में आपके पोर्टफोलियो को जगमगाने वाले 5-5 शेयर दिए हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:45 AM IST, 09 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
पैसे से पैसा बनाना कोई आम बात नहीं है. खासकर मार्केट में. इसके लिए पैसों के अलावा जरूरी है, मार्केट की समझ और निवेश की तकनीकी जानकारी. BQ प्राइम हिंदी का उद्देश्य भी हमारे दर्शकों-पाठकों को समृद्ध और खुशहाल बनाना है, एक साल पहले शुरू किए गए सफर में BQ प्राइम हिंदी की कोशिशों को आपने सराहा और ढेर सारा प्यार दिया है. आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाने का वक्त आ गया है और दिवाली से अच्छा मौका हो नहीं सकता. इस बार हमारी दिवाली थीम है — दिवाली, समृद्धि वाली. इस स्‍पेशल इंटरव्‍यू सीरीज में हम मार्केट के दिग्‍गजों को आपके बीच लाएंगे जो आपको संवत 2080 में निवेश के बेहतरीन मौके बताएंगे.

आपने निवेश अभी-अभी शुरू किया है, या फिर आप निवेश की लंबी पारी खेल चुके हैं या आप ट्रेडर ही क्यों न हों, सबको चाहिए अपने निवेश से अच्छा रिटर्न. इसका इंतजाम हमने आपके लिए कर दिया है. BQ Prime हिंदी ने दो बेहद खास ब्रोकरेज हाउसेज के हेड ऑफ रिसर्च से बात की है. ये हैं एक्सिस सिक्योरिटीज के हेड- फंडामेंटल एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च नीरज चदावर और HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी हेड ऑफ रिटेल रिसर्च देवर्ष वकील.

पूरा इंटरव्यू यहां देखें:

चलिए एक-एक करके उनकी पिक्स पर नजर डालते हैं.

नीरज चदावर का कहना है कि पिछला संवत शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था, भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर मार्केट बन गया है. बीते एक साल में विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेकों ने अच्छा भरोसा दिखाया है. जहां दुनिया भर में उथल पुथल है, भारत का स्थिति काफी बेहतर है.

ये हैं एक्सिस सिक्योरिटीज की टॉप दिवाली पिक्स:

एक्सिस सिक्योरिटीज की दिवाली पिक्स 

1. HDFC बैंक

एक्सिस सिक्योरिटीज ने HDFC बैंक को दिवाली पिक्स के लिए चुना है. ये भारत का सबसे बड़ा लेंडर और निफ्टी में हैवीवेट है. ये विलय के बाद ग्रोथ मोमेंटम जारी रखेगा. बैंक के पास बढ़िया लीडरशिप, बड़ा कस्टमर बेस है.

2. भारती एयरटेल

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री ARPU, मुनाफे पर फोकस कर रही है, एयरटेल का ARPU 203 रुपये और कंपनी का लक्ष्य इसे 300 रुपये तक ले जाना है. डेटा कन्वर्जन बढ़ने से ARPU बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी के पास 2G ग्राहकों को 4G में बदलने का मौका है. आने वाली तिमाहियों में मुनाफे में सुधार देखने को मिलेगा. कंपनी का एवरेज डेटा यूजेस प्रति कस्टमर 21.7 GB/महीना है. कंपनी ग्रामीण इलाकों में डिस्ट्रीब्यूशन, नेटवर्क में निवेश बढ़ाया है.

3. TVS मोटर

TVS मोटर 2-व्हीलर सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में कंपनी लीडर है, इसका EV स्पेस में पहली छमाही में मार्केट शेयर 20% है है, जबकि ICE में TVS मोटर का मार्केट शेयर 16% है. कंपनी की योजना अगले 2-3 साल में कई नए EV लॉन्च करने की भी है. कंपनी की शहरी डिमांड काफी मजबूत है, फेस्टिव सीजन में कंपनी की ग्रामीण डिमांड भी बढ़ने की उम्मीद है.

4. KPIT टेक्नोलॉजीज

ये IT मिडकैप में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. KPIT टेक्नोलॉजीज ER&D स्पेस में काम करती है. कंपनी में कई साल तक ग्रोथ रेट को बनाकर रखने की क्षमता है, कंपनी का ग्रोथ रेट 28-30% तक रह सकता है. कंपनी ने ऑटोमोबाइल सेगमेंट में अपना फोकस बढ़ाया है. कंपनी ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंटीग्रशन में मदद करती है. इसका बिजनेस मॉडल लचीला है और मजबूत आय का अनुमान है. कंपनी FY24E-FY26E में 29% CAGR रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करेगी.

5. ज्योति लैबोरेट्रीज

ये स्मॉलकैप कंपनी है जो FMCG मार्केट में काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 13,000 करोड़ रुपये है. कंपनी का प्रदर्शन शानदार है और ऐसी उम्मीद है कि ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में कई तरह के नए कदम उठाए हैं, आने वाले दिनों में इसका फायदा कंपनी को होने लगेगा. FY24-26 में एबिटा मार्जिन 16-17% की रेंज में रहने का अनुमान है. FY26 में ROE 16-17% से बढ़कर 21% तक पहुंचने का अनुमान है.

ये तो थीं एक्सिस सिक्योरिटीज की टॉप 5 दिवाली स्टॉक पिक्स, लेकिन पूरी रिपोर्ट में एक्सिस ने अगली दिवाली तक के लिए और भी शेयर दिए हैं जिनमें निवेश कर आप बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं.

HDFC सिक्योरिटीज की दिवाली पिक्स 

अब HDFC सिक्योरिटीज की पिक्स पर नजर डाल लेते हैं. इसके डिप्टी हेड ऑफ रिटेल रिसर्च देवर्ष वकील ने 5 पिक्स दी हैं, और ये भी बताया है कि उनके चुनने की वजह क्या है.

1. GAIL

ये भारत में गैस ट्रांसमिशन की सबसे दिग्गज कंपनी है. इसके पास 11,500 किलोमीटर की नैचुरल गैस की पाइपलाइन है. कंपनी की नैचुरल गैस हैंडलिंग क्षमता 206 MMSCMD है. कंपनी पेट्रोकेम में 40,000 करोड़ से ज्यादा निवेश कर रही है. कंपनी की योजना 6,935 किमी की गैस ट्रांसमिशन पाइपलाइन बिछाने की है, कंपनी 2-3 साल में पेट्रोकेम क्षमता को 560ktpa बढ़ाना चाहती है. आने वाले 5-7 साल के दौरान ग्रोथ अनुमान काफी मजबूत हैं.

2. डॉ. रेड्डीज लैब

देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है. ये फार्मा कंपनी सभी सेगमेंट्स में मौजूद है. कंपनी की 175 नए प्रोडक्ट्स की पाइपलाइन है. अगला साल फार्मा कंपनियों के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है. कंपनी ने FY23 के लिए अबतक के सबसे अच्छे बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं, US, यूरोप बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ से ओवरऑल आंकड़े मजबूत दिखते हैं. FY22 में US जेनरिक्स से आय $1.2 बिलियन रही है, जो कि 25.3% की ग्रोथ को दिखाता है. पूरे साल 25 नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च से ग्रोथ को सहारा मिला है.

3. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ट्रेडिशनल बिजनेस कैश फ्लो को रिटेल बिजनेस में लगा रही है. रिटेल बिजनेस में 25 करोड़ ग्राहक हैं और अबतक 100 करोड़ ट्रांजैक्शन हो चुके हैं. ऑयल एंड गैस और KG बेसिन से पैसा आना शुरू हुआ है. रिलायंस अब ये पैसा भविष्य में बढ़ने वाले कई बिजनेस पर लगा रही है. रिलांयस दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5G कवरेज का लक्ष्य लेकर चल रही है. 2G मार्केट पर पकड़ मजबूत करने के लिए जियो भारत लॉन्च किया है. कंपनी का FY24E में ARPU ₹190-195 होगा, जबकि Q1FY24 में ₹180.5 था. इसके अलावा रिलायंस की प्राथमिकता 2026 तक बैटरी गीगा फैक्ट्री लगाना भी है.

4. IOC

इंडियन ऑयल देश की एक बड़ी एक रिफाइनरी कंपनी है. कंपनी रिफाइनरी क्षमता बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है, इससे रिफाइनरी क्षमता को 26% तक बढ़ाएगी. इस निवेश के बाद कंपनी को अच्छा कैश फ्लो मिलेगा. पानीपत रिफाइनरी, गुजरात, दिगबोई, बरौनी में विस्तार चालू है. कंपनी पानीपत में 60 KTA क्षमता का पॉली बूटाडीन रबर प्लांट लगा रही है. इसके अलवा 61,077 करोड़ रुपये में पारादीप पेट्रोकेम कॉम्प्लेक्स निर्माण को मंजूरी भी मिल गई है. Q2FY24 में सिंगापुर रिफाइनिंग मार्जिन बढ़कर $9.6/बैरल हो गया है.

5. यूनाइटेड स्पिरिट्स

भारत की सबसे बड़ी एल्कोहल बेवरेज कंपनी है. कंपनी के नए मैनेजमेंट ने काफी सारे बदलाव किए हैं. UK से FTA हो रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ड्यूटी घट सकती है जिससे कीमतों में 6-7% या फिर 12-13% की कमी आ सकती है. नई रणीति के तहत पोर्टफोलियो में बदलाव पर फोकस किया है. अपर सेगमेंट से ज्यादा कंज्यूमर आए, टूरिस्ट ट्रैफिक भी मिल रहा है. FY23 में मिड प्रेस्टीज/अपर प्रेस्टीज/लग्जरी प्रीमियम 43%/32%/37% बढ़ा है. मैनेजमेंट का लक्ष्य FY24 में एबिटा मार्जिन 15% पर लाने का है.

और ये हैं HDFC सिक्योरिटीज की टॉप 5 दिवाली स्टॉक पिक्स, लेकिन पूरी रिपोर्ट में अगली दिवाली तक के लिए और भी शेयर दिए हैं जिनमें निवेश कर आप बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: शेयरों पर दी गई सलाह, एक्सपर्ट की निजी राय है. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT