ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Diwali 2023: पटाखे ऐसे जो फूटें तो हो मुनाफा, बाजार के दिग्गजों के दिवाली पिक्स

Samvat 2080 Stock Picks: दिग्ग्जों ने दिवाली पर सुझाए क्रैकर स्टॉक; जानें देवेन चोकसी, सुदीप बंद्योपाध्याय और चक्री लोकप्रिय के टॉप पिक्स
NDTV Profit हिंदीसुदीप्त शर्मा
NDTV Profit हिंदी10:55 AM IST, 11 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
पैसे से पैसा बनाना कोई आम बात नहीं है. खासकर मार्केट में. इसके लिए पैसों के अलावा जरूरी है, मार्केट की समझ और निवेश की तकनीकी जानकारी. BQ प्राइम हिंदी का उद्देश्य भी हमारे दर्शकों-पाठकों को समृद्ध और खुशहाल बनाना है, एक साल पहले शुरू किए गए सफर में BQ प्राइम हिंदी की कोशिशों को आपने सराहा और ढेर सारा प्यार दिया है. आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाने का वक्त आ गया है और दिवाली से अच्छा मौका हो नहीं सकता. इस बार हमारी दिवाली थीम है — दिवाली, समृद्धि वाली. इस स्‍पेशल इंटरव्‍यू सीरीज में हम मार्केट के दिग्‍गजों को आपके बीच लाएंगे जो आपको संवत 2080 में निवेश के बेहतरीन मौके बताएंगे.

अगर आप अगली दिवाली (Diwali 2024) तक अपनी रेगुलर इनकम से इतर, कुछ मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो शेयर बाजार (Share Market) में सोच-समझकर किया गया निवेश एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन इसके लिए सही गाइडेंस जरूरी है.

तो इसी गाइडेंस के लिए BQ Prime हिंदी लेकर आया है दिग्गजों द्वारा सुझाए गए क्रैकर स्टॉक्स. मतलब ऐसे स्टॉक्स जो जब फूटेंगे, तो मुनाफा ही देंगे. दिवाली के खास मौके पर हमारे साथ आपको सही सलाह देने के लिए मौजूद हैं मार्केट के दिग्गज देवेन चोकसी, सुदीप बंद्योपाध्याय और चक्री लोकप्रिय.

पूरा इंटरव्यू यहां देखें:

तो समझते हैं कि इन तीनों दिग्गजों ने कौन से स्टॉक को बताया है क्रैकर स्टॉक्स, जिनमें निवेश कर आप अपना पोर्टफोलियो बेहतर कर सकते हैं.

देवेन चोकसी के क्रैकर स्टॉक्स

1. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS)

Jio Financial Services का फायदा बताते हुए देवेन चोकसी कहते हैं कि कंपनी के पास एसेट मैनेजमेंट कारोबार के लिए बड़ी पूंजी मौजूद है. कंपनी का बड़ा सब्सक्राइबर बेस पहले से ही है. वेल्थ प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन वर्टिकल में भी काफी मौके हैं. 3-5 साल के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है.

2. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल और EV सेगमेंट का प्रदर्शन शानदार रहा है. JLR पोर्टफोलियो भी अब EV की तरफ जा रहा है. CV पोर्टफोलियो को अब स्क्रैपेज पॉलिसी से फायदा होगा. इंफ्रा और इंडस्ट्री खर्च बढ़ने से भी फायदा होगा.

3. UNO मिंडा (UNO Minda)

EV और ICE दोनों सेगमेंट में कारोबार है. कंपनी के पास अच्छा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है. ग्राहकों के साथ किट वैल्यू बढ़ाने पर फोकस है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन है.

सुदीप बंद्योपाध्याय के क्रैकर स्टॉक्स

1. वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp)

लाइन पाइप सेगमेंट में भारत की टॉप-3 में शामिल है. अमेरिका में करीब 23% का मार्केट शेयर है. भारत में सरकारी स्कीम्स का बड़ा फायदा संभव है. हाल में सिंटेक्स का अधिग्रहण किया है.

2. सोना BLW (Sona BLW)

दुनियाभर में कई कंपनियों के OEM बन चुके हैं. प्रोडक्शन को तेजी से EV की तरफ शिफ्ट किया है. EV सेगमेंट के लिए नए प्रोडक्ट्स ला रहे हैं. इसके लिए सुदीप बंद्योपाध्याय 700 रुपये का टारगेट प्राइस बता रहे हैं और एक साल के लिए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

3. कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers)

इन्होंने बहुते तेजी से पूरे देश में विस्तार किया है. नॉर्थ में विस्तार किया, जहां मार्जिन ज्यादा है. फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए विस्तार कर रहे हैं. कई सेगमेंट में शानदार प्रोडक्ट रेंज है. कल्याण ज्वेलर्स के लिए सुदीप बंद्योपाध्याय 400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ-साथ 1 साल की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

चक्री लोकप्रिय के क्रैकर स्टॉक्स

1. REC, PFC

पावर इंफ्रा फाइनेंसिंग से जुड़ी कंपनी है. सरकारी कंपनी होने से NPAs का डर कम है. वैल्यूएशन फिलहाल कम है, जो बेहतर होना चाहिए. आउटलुक भी मजबूत है. इस स्तर से शेयर दोगुने भी हो सकते हैं.

2. JK लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement), डालमिया भारत (Dalmia Bharat)

इंफ्रा पर देश भर में जोर से सीमेंट सेक्टर को फायदा होगा. मजबूत कारोबार है और बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ है. कच्चे माल की कॉस्ट घटने से फायदा हुआ है. 1 साल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद.

3. टीटागढ़ रेल (Titagarh Rail)

रेलवे सेक्टर में तेजी से बदलाव हुआ. सरकार का नौकरियों को बढ़ावा देने के लिए 'मेक इन इंडिया' पर जोर है. रेलवे, वॉटर, डिफेंस, इंफ्रा, रोड सेक्टर में सरकार ने खर्च बढ़ाया है. इसी का फायदा रेलवे सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT