इस दिवाली से नए संवत 2081 की शुरुआत होने जा रही है. पिछला संवत 2080 मार्केट रिटर्न के लिहाज से काफी धमाकेदार रहा है. अगले संवत की शुरुआत से पहले एक नजर पिछले संवत के प्रदर्शन पर डाल लेते हैं. ये हिसाब-किताब लगाते हैं कि निवेशकों के पोर्टफोलियो में इंडेक्स, सेक्टर्स, या शेयरों का प्रदर्शन बीती दिवाली से इस दिवाली तक कैसा रहा.
पिछले साल 12 नवंबर 2023 की दिवाली से लेकर इस साल अक्टूबर 25 तक निफ्टी 50 ने 24.40% का रिटर्न दिया है, जो कि काफी अच्छा कहा जाएगा. निफ्टी मिडकैप 150 ने 35.20% और निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने 35% का दमदार मुनाफा दिया है.
इंडेक्स के बाद अब सेक्टर्स पर एक नजर डालते हैं. बीती दिवाली से इस दिवाली सेक्टर वाइस रिटर्न देखें तो निफ्टी रियल्टी ने निवेशको को सबसे ज्यादा 45% का रिटर्न देकर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद निफ्टी फार्मा, निफ्टी ऑटो ने भी 44% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस और IT सेक्टर ने भी दमदार रिटर्न दिया है. इकलौती निफ्टी मीडिया ने ही अंडरपरफॉर्म किया है.
संवत 2080 के दौरान निफ्टी 50 के ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने बीते 1 साल में निवेशकों पर मुनाफे की धनवर्षा की, उनमें से बजाज ऑटो ने सबसे ज्यादा 85.43% का बंपर रिटर्न दिया. इसके अलावा भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC, और अदाणी पोर्ट्स और SEZ ने भी निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
दोगुना रिटर्न देने वाले शेयरों की इस लिस्ट में हिताची एनर्जी इंडिया ने 197% यानी लगभग 3 गुना रिटर्न दिया है इसके अलावा ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज, RVNL और कोचीन शिपयार्ड जैसे शेयर भी बीते एक साल के दौरान निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं.
निफ्टी स्मॉल कैप शेयरों ने निवेशकों को इस संवत के दौरान दोगुना और तीन गुना रिटर्न दिया है. GE T&D इंडिया ने सबसे ज्यादा 331% का रिटर्न दिया है. इसके बाद मोतीलाल ओसवाल ने 227% आयनॉक्स विंड ने 222% और नेटबेस टेक्नो ने 219% का रिटर्न दिया है. गॉडफ्रे फिलिप्स ने भी 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.