ADVERTISEMENT

Happy Dhanteras 2024: धनतेरस में सोना खरीदने के 4 तरीके जान लीजिए, 1 रुपये से भी कर सकते हैं गोल्‍ड में निवेश

डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदला जा सकता है और ज्‍वैलरी भी बनवाई जा सकती है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी09:33 AM IST, 29 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज धनतेरस है और आज के दिन सोने में निवेश को बहुत ही शुभ माना जाता है. सोना, वैसे भी भारतीय परिवारों के बीच खूब लोकप्रिय है. न केवल महिलाओं के बीच आभूषणों को लेकर, बल्कि पुरुषों के बीच निवेश को लेकर भी ये बहुत पसंद किया जाता है.

अगर आप भी निवेश का मन बना रहे हैं ये शुभ समय है. फिलहाल 10 ग्राम सोने का भाव 78,000 रुपये के करीब चल रहा है.

केडिया एडवायजरी और कुछ अन्‍य ब्रोकरेज हाउसेज को उम्‍मीद है कि अगले धनतेरस तक सोने का भाव 87,000 रुपये तक जा सकता है.

धनतेरस पर आप चाहें तो फिजिकल गोल्‍ड खरीद सकते हैं, या फिर डिजिटल गोल्‍ड भी. आप गोल्‍ड ETF में भी निवेश कर सकते हैं. केवल शुभ परंपरा के लिए आप महज 1 रुपये में भी गोल्‍ड में निवेश कर सकते हैं.

ज्‍वैलरी, सिक्‍के या बिस्किट

फिजिकल गोल्ड में निवेश करना हो तो आप ज्‍वैलरी, सोने के सिक्‍के या फिर सोने के बिस्किट खरीद सकते हैं. ज्‍वैलरी, अपनी जरूरत के हिसाब से ही खरीदें. निवेश के लिहाज से ये खर्चीला है, क्‍योंकि इस पर GST के साथ-साथ मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है. इसमें 24 कैरेट सोना ही नहीं होता, ठोस बनाने के लिए कुछ अन्‍य धातु मिक्‍स किए जाते हैं. ऐसे में निवेश के लिहाज से सोने के बिस्किट या सिक्‍के खरीद सकते हैं.

डिजिटल गोल्‍ड में निवेश

सोने में निवेश का ये एक ऐसा विकल्‍प है, जिसे आप Safegold, DigiGold जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ज्वेलर्स कंपनी से खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदला जा सकता है और ज्‍वैलरी भी बनवाई जा सकती है. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ये सुविधा देते हैं. डिजिटल गोल्‍ड को बेचना भी बहुत आसान है, आप जब चाहें इसे मार्केट रेट पर बेच सकते हैं. इसमें शुद्धता को लेकर भी कोई टेंशन नहीं होता. ये 100% शुद्ध यानी 24 कैरेट गोल्‍ड की तरह होता है.

गोल्ड ETF में निवेश

इसका सीधा-सपाट मतलब है- सोने को शेयरों की तरह खरीदने-बेचने की सुविधा. ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होते हैं, जिन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है. गोल्ड ETF का बेंचमार्क गोल्ड का करेंट प्राइस होता है, यानी आप सोने के भाव के करीब इसे खरीद सकते हैं. जिस तरह इक्विटी में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी होता है. NSE या BSE पर आप गोल्ड ETF के यूनिट्स खरीद सकते हैं.

1 रुपये में सोना

हाल के वर्षों में ये लाइन खूब लोकप्रिय हुई है- मात्र 1 रुपये में सोना. कई सारे UPI पेमेंट ऐप ये सुविधा देते हैं. ये भी डिजिटल गोल्‍ड खरीदने का एक तरीका हुआ. आपको बस अपना स्‍मार्टफोन निकालना है और डिजिटल गोल्‍ड खरीदना है. इसके लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं है. आप अपनी सुविधा और बचत के अनुसार, जितना चाहे, उतने पैसे से सोने में निवेश कर सकते हैं. गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, अमेजन-पे जैसे ऐप के जरिये आप ऐसा कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • फिजिकल सोना खरीदना हो तो हमेशा सर्टिफाइड गोल्‍ड ही खरीदें. इसके लिए आप BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का 6 अंकों वाला हॉलमार्क कोड जरूर चेक कर लें.

  • सोने के वजन के हिसाब से कीमत को क्रॉस चेक जरूर कर लें. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर आप करेंट प्राइस चेक कर सकते हैं.

  • पक्‍का बिल लेना बहुत जरूरी है. कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट करने से प्रूफ रहता है. इसके बाद GST के साथ वाला पक्‍का बिल लेना न भूलें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT