ADVERTISEMENT

Diwali 2024: कैसे करें संवत 2081 का श्रीगणेश; दिवाली टॉप पिक्स का डबल डोज

पिछले 3-4 साल में बाजार ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. कोविड महामारी के दौरान आई बाजार में आई गिरावट के बाद से बाजार में 24% CAGR से कॉर्पोरेट प्रॉफिट बढ़े हैं: देवर्ष वकील
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:22 PM IST, 31 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.

इसी कड़ी में हमने बात की HDFC सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के डिप्टी हेड देवर्ष वकील के साथ-साथ SBI सिक्योरिटीज के फंडामेंटल रिसर्च हेड, सनी अग्रवाल से. दोनों ही दिग्गजों ने अगली दिवाली के लिए अपनी टॉप पिक्स भी बताई.

कैसा होगा आगामी संवत 2081

बाजार ने पिछले साल यानी संवत 2080 में बेहतर प्रदर्शन किया और काफी शानदार रिटर्न दिए है. आने वाले संवत 2081 में बाजार के प्रदर्शन को लेकर देवर्ष वकील ने कहा कि पिछले 3-4 साल में बाजार ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. कोविड महामारी के दौरान आई बाजार में आई गिरावट के बाद से बाजार में 24% CAGR से कॉरपोरेट प्रॉफिट बढ़े हैं. आज बाजार में वैल्युएशन ज्यादा है लेकिन रिटर्न की उम्मीद थोड़ी कम है.

उन्होंने कहा कि अभी बाजार में सुधार का दौर चल रहा है. विदेशी निवेशकों की और से हो रही बिकवाली आगे दो से तीन महीने और जारी रह सकती है. इस साल अच्छी बारिश के चलते ग्रामीण डिमांड में बढ़ोतरी की उम्मीद है. कंपनियों की बैलेंसशीट मजबूत है.

देवर्ष का कहना है कि सरकार ने इस चुनावी साल के अंतरिम बजट में ज्यादा पैसे नहीं खर्च किए जो अब दूसरे हाफ में खर्च करेंगे. कुल मिलाकर दूसरे हाफ में बाजार की अच्छी तेजी की उम्मीद है.

इसी सवाल पर सनी अग्रवाल ने कहा कि, कोरोना के बाद बाजार ने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया, निफ्टी का EPS तकरीबन दोगुना हो गया वित्त वर्ष 2025 में बाजार में 12-13% और 2026 में 14-15% तक अर्निंग ग्रोथ रह सकती है. अमेरिकी चुनावों के नतीजों और US फेड के फैसलों का भारतीय शेयर बाजार पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही सनी अग्रवाल ने संवत 2081 की पहली छमाही में कुछ दबाव होने की आशंका जताई है.

FIIs की बिकवाली की क्या है वजह

शेयर बाजार से विदेशी निवेश के आउटफ्लो पर देवर्ष वकील ने कहा कि, 'चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए अपनी घरेलू कंपनियों को कई पैकेज दिए जिसके चलते भारत के विदेशी निवेशक चीनी बाजारों के प्रति आकर्षित हुए इसलिए बाजार से कुछ पैसा बाहर गया.'

कौन से सेक्टर्स देंगे जोरदार मुनाफा

बेहतर प्रदर्शन वाले सेक्टर्स के अनुमान से जुड़े सवाल पर सनी अग्रवाल ने कहा कि, बाजार में ऐसे कई छोटे सेक्टर्स हैं जिनमें अच्छा पैसा बनने की उम्मीद है. इसके अलावा उपभोक्ता, टेलीकॉम, ट्रैवल एंड टूरिज्म, होटल, रिन्यूएबल एनर्जी, रेलवे, और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में दमदार मुनाफे की उम्मीद है.

देवर्ष वकील के टॉप दिवाली पिक्स 

सनी अग्रवाल के टॉप दिवाली पिक्स

1. रिलायंस

रेटिंग: BUY

टार्गेट प्राइस: ₹3,240/शेयर

देवर्ष वकील के मुताबिक

  • प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है

  • कंपनी ने बैटरी और ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश किया

  • रिटेल, टेलीकॉम वेंचर को अलग करने पर वैल्यू अनलॉकिंग का फायदा मिलेगा

  • अगले 5 साल में EBITDA को दोगुना करने का लक्ष्य है

2. भारती हेक्साकॉम

रेटिंग: BUY

टार्गेट प्राइस: ₹1,747/शेयर

सनी अग्रवाल के मुताबिक

  • भारती हेक्साकॉम भारती एयरटेल की सब्सिडियरी है

  • राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कंपनी का कारोबार

  • नए सब्सक्राइवर जुड़ने के आसार मजबूत

  • अगले 2 साल में बिक्री ₹10,000 करोड़, मुनाफा ₹1,500-₹1,700 करोड़ रहने की उम्मीद

3. नाल्को

रेटिंग: BUY

टार्गेट प्राइस: ₹270/शेयर

देवर्ष वकील के मुताबिक

  • एशिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड प्लेयर

  • क्षमता बढ़ाने और एल्युमिनियम के दाम बढ़ने से कंपनी को फायदा

  • अगले 2 साल में कंपनी को 30% प्रॉफिट ग्रोथ मिल सकती है

4. NAM-INDIA

रेटिंग: BUY

टार्गेट प्राइस: ₹825/शेयर

सनी अग्रवाल के मुताबिक

  • SIP के बढ़ते इनफ्लो का फायदा कंपनी को मिलेगा

  • Q1 और Q2 में कंपनी के नतीजे मजबूत

  • FY26 में कंपनी को ₹1,440 के मुनाफे की उम्मीद

VIDEO: पूरा वीडियो यहां देखें-

डिस्क्लेमर: शेयरों पर दी गई सलाह, एक्सपर्ट्स की निजी राय है. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT