ADVERTISEMENT

Budget 2024 Highlights: वित्तीय घाटे और कैपेक्स सरप्राइज पर इंडिया इंक का थम्सअप, जाने इंडस्ट्री लीडर्स ने क्या कहा

Corporate India On Budget 24: इंडस्ट्री ने इस बजट को गरीबी दूर करने और ग्रोथ को रफ्तार देने वाला बताया. रिसर्च और इनोवेशन, बायो मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन टेक्नोलॉजी पर फोकस बढ़ने से भी खुश है इंडस्ट्री.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:53 PM IST, 01 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वैसे तो ये बजट अंतरिम बजट है, इसमें बहुत बड़े-बड़े ऐलानों की उम्मीद नहीं थी, मगर इंडस्ट्री इस बात से खुश है कि वित्तमंत्री ने वित्तीय घाटे को काबू में करने और ग्रोथ की रफ्तार तेज करने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने पर जोर दिया है. इस बजट को लेकर कॉरपोरेट जगत के दिग्गज क्या कहते हैं. आइए जान लेते हैं.

बजट से दिखा सरकार का आत्मविश्वास: आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके कहा कि 'वो इस बजट से खुश हैं. क्योंकि ये सबसे छोटे भाषणों में से एक है जो सरकार के आत्मविश्वास दिखाता है. इसमें लोगों को लुभाने वाले ऐलान नहीं किए गए जैसे आमतौर पर चुनाव से पहले के बजट में किए जाते हैं. वित्तीय घाटे का लक्ष्य उम्मीद से बेहतर रहा. विवेक से निर्णायक जीत होती है. कोई बड़ी टैक्स कटौती और ड्यूटी में बदलाव का ऐलान नहीं हुआ. बिजनेस ग्रुप स्थिरता को अहमियत देते हैं, जो इस बजट में देखने को मिली.'

महिंद्रा ने आगे लिखा कि बजट में सबसे अच्छी बात ज्यादा टैक्स टू GDP रेश्यो रहा जिसकी लंबे समय से उम्मीद थी. ये आक्रामक खर्च के लिए मजबूत आधार देता है. अब हम काम पर वापस जाते हैं और हमारी योजनाओं को लागू करती हैं. हम ज्यादा समृद्ध भारत के लिए सेतु को पार करते हैं.

बजट 2024 गरीबी के खिलाफ गदर: हर्ष गोयनका

हर्ष गोयनका ने X पर पोस्ट किया कि 'बजट 2024 वो फाइटर है जो मंदी के एनिमल को बंदी बनाएगा. बजट गरीबी के खिलाफ गदर और भारत के जवान का दोस्त है जो ये सुनिश्चित करेगा कि कोई भी व्यक्ति 12वीं फेल न रह जाए. इंक्लूजन, शिक्षा और रोजगार पर कदमों और लोगों के कल्याण के कदमों के साथ हमारी सलार वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने बहादुर काम किया है.'

वित्त मंत्री ने आर्थिक ग्रोथ के लिए पेश किया रोडमैप: किरण मजूमदार शॉ

बायोकॉन और बायोकॉन लॉजिक्स की एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि 'अंतरिम बजट 2024-25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक ग्रोथ के लिए विस्तृत रोडमैप पेश किया है जिसकी मदद से भारत 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल कर पाएगा. उनका जोर रिसर्च और इनोवेशन, बायो मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन टेक्नोलॉजी, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर है. इसकी मदद से भारत में लोगों पर केंद्रित समावेशी विकास होगा.'

बजट ने समृद्ध भारत के लिए मजबूत आधार रखा: नादिर गोदरेज

गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD नादिर गोदरेज ने कहा कि 'अंतरिम बजट 2024 ने समृद्ध और समावेशी भारत के लिए मजबूत आधार रखा. ये विकसित भारत के विजन के मुताबिक है. हम समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के इरादे के साथ है. खासतौर पर गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता के. उनकी तरक्की देश की प्रगति के साथ जाएगी और ये देखकर खुशी है कि सरकार उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को अहमियत दे रही है.'

बजट में 2047 तक का रोडमैप: गोपीचंद पी हिंदुजा

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा ने कहा कि 'अंतरिम बजट मौजूदा समय को मैनेज करने के साथ भविष्य के लिए सोचने और विजन बनाने का सही समय है. निर्मला सीतारमण को इसे हासिल करने के लिए बधाई. उन्होंने पिछले दशक की उपलब्धियों को बताया और 2047 तक के रोडमैप पर भी बात की. इसके साथ उन्होंने वित्तीय लक्ष्य के घाटे को FY25 में 5.1% पर रखा है. और उसे FY26 में घटाकर 4.5% कर दिया है.'

एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी के मुताबिक, 'जैसी उम्मीद थी अंतरिम बजट 2024 में कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और कनेक्टिविटी डेवलप करने पर फोकस जारी रखा. इससे न सिर्फ शीर्ष शहरों बल्कि टीयर-2 और टीयक-3 शहरों में भी रियल एस्टेट की ग्रोथ में मदद मिलेगी.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT