ADVERTISEMENT

Budget 2025: बिहार में मखाना बोर्ड, KCC लोन की सीमा ₹5 लाख; युवाओं और महिलाओं के लिए ये ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्‍सर महिला, युवा, गरीब और अन्नदाता को सामर्थ्‍यवान बनाने की बात कहते रहे हैं, वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी सरकार का ये विजन दिखा.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी11:21 AM IST, 01 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Budget 2025-26: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले अपने संबोधन के दौरान जिस ओर संकेत किया था, उसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में विस्‍तार दिया है. शनिवार को संसद में पेश किए गए बजट 2025 में महिला, युवा, गरीब, मिडिल क्‍लास और किसान केंद्र में रहे. मोदी 3.0 सरकार का पहला फुल ईयर बजट इन वर्गों पर केंद्रित रहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्‍सर महिला, युवा, गरीब और अन्नदाता को सामर्थ्‍यवान बनाने की बात कहते रहे हैं, वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी सरकार का ये विजन दिखा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए.

गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला पर फोकस

वित्त मंत्री ने कहा, 'भारत की इकोनॉमी, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है. 'सबका विकास' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 5 साल एक बेहतरीन मौका है.' उन्‍होंने कहा कि बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस किया गया है.

किसानों के लिए बड़े ऐलान 

वित्त मंत्री ने कहा, राज्यों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना पर काम करेंगे. PM धन धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. उन्‍होंने कहा, इस स्कीम के तहत कृषि उत्पाद बढ़ाने, फसलों के डायवर्सिफिकेशन, स्टोरेज, इरिगेशन और क्रेडिट पर काम करेंगे. वित्त मंत्री ने कहा,

  • धन धान्य कृषि योजना के पहले चरण में 100 जिलों को कवर किया जाएगा

  • बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. (बता दें कि बिहार के कई जिलों खासकर मिथिला क्षेत्र में मखाना की भरपूर खेती की जाती है.)

  • मखाना बोर्ड के जरिए मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में मदद की जाएगी

  • दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का एक मिशन शुरू करेंगे

  • हाई यील्ड वाले बीजों के लिए नेशनल मिशन शुरू किया जाएगा

  • कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए एक 5साल का मिशन लॉन्च करेंगे

पिछले बजट में भी किसानों पर था फोकस

जुलाई 2024 में पेश किए गए पूरक बजट में भी किसानों का खास खयाल रखा गया था. एग्रीकल्‍चर+ सेक्टर के लिए ₹1.52 लाख करोड़ का एलोकेशन किया गया था. प्रोडक्टिविटी और स्थिरता पर फोकस करने के साथ-साथ, एग्रीकल्चर रिसर्च पर जोर दिया गया था.

ज्यादा उपज वाले 109 फसल की वेरायटी लाने की बात कही गई थी. साथ ही 2 साल में 1 करोड़ किसानों को नैचुरल फार्मिंग से जोड़ने का लक्ष्‍य रखा गया था. 10,000 जैव-इनपुट केंद्र स्थापित किए जाने का भी ऐलान किया गया था.

महिलाओं को क्‍या मिला?

इस बजट महिला एंटरप्रेन्‍योर्स के लिए नई स्‍कीम लॉन्‍च करने की घोषणा की गई है. महिलाओं के साथ इस स्‍कीम के दायरे में SC-ST समुदाय के उद्यमी भी आएंगे. वित्त मंत्री ने कहा, 'महिलाओं, SC, ST समुदाय के पहले 5 लाख एंटरप्रेन्योर्स के लिए नई स्कीम लॉन्च की जाएगी.

आंगनवाड़ी योजना के तहत देश भर में 8 करोड़ से अधिक बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा. 

बता दें कि पिछले बजट में महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए थे. महिलाओं से जुड़ी स्कीम्स के लिए 3 लाख करोड़ का एलोकेशन किया गया था. वहीं रूरल डेवलपमेंट के लिए 2.66 लाख करोड़ का एलोकेशन किया गया था.

युवाओं को बजट में क्‍या मिला?

इस बार के बजट में युवाओं का खास ध्‍यान रखा गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का पिटारा खोला तो उन्होंने युवाओं और छात्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में बड़े ऐलान करते हुए कहा कि सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा. 

युवा और छात्रों के लिए बड़े ऐलान

  • 'मेक इन इंडिया' को आगे बढ़ाने पर जोर

  • लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को भी बढ़ावा देने पर फोकस रहेगा

  • सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब बनाने का लक्ष्य है

  • सरकारी माध्यमिक स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी

  •  भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप में पुस्तकें प्रदान करने की पहल

  • 500 करोड़ रुपए से AI सेंटर स्थापित किया जाएगा

  • मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सीट बढ़ेंगी.

  • अगले 5 वर्षों में 75000 और सीटें बढ़ाने के लक्ष्य 

  • अगले वर्ष 10000 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी

पिछले बजट में युवाओं के लिए भी कई घोषणाएं की गई थी. इसके तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं का स्किल डेवलपमेंट के लक्ष्य से सरकार 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप की स्कीम लेकर आई. इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपये हर महीने का स्‍टाइपेंड भी दिया जा रहा है. मॉडल स्किल लोन स्कीम का दायरा बढ़ाकर 7.5 लाख किया गया था, इसकी गारंटी गवर्मेंट प्रोमोटेड फंड से दी जाती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT