अगस्त 2024 में कारों की रिटेल बिक्री सालाना 4.53% गिरकर 3.1 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से गुरुवार को इसके आंकड़े जारी किए गए. कारों की बिक्री का डेटा सरकार की VAHAN वेबसाइट से लिया गया है. पिछली तिमाही के मुकाबले बिक्री में 3.46% की गिरावट आई है.
FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि इस मॉनसून सीजन में अप्रत्याशित मौसम देखने को मिला. भीषण गर्मी की लहर के बाद मॉनसून देरी से आया और फिर भारी बारिश देखने को मिली.
इससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. उन्होंने आगे कहा कि भारत में मौसम की स्थितियों का देश के ऑटो रिटेल मार्केट पर सीधा असर हुआ, जिसमें अगस्त के दौरान सिर्फ 2.88% की ग्रोथ देखने को मिली.
बारिश से मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री पर भी असर नहीं पड़ा है. जहां टू-व्हीलर की रिटेल सेल्स सालाना 6.3% बढ़कर 13.4 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है. पिछले महीने के मुकाबले इसमें 7.29% की गिरावट देखने को मिली है. ये मुख्य तौर पर बारिश से जुड़ी रूकावटों और मार्केट सैचुरेशन की वजह से है.
कमर्शियल व्हीकल्स में भारी गिरावट आई. मौसम और कमजोर डिमांड की वजह से इसमें महीने-दर-महीने 8.5% और सालाना 6.05% की गिरावट देखने को मिली.
कारों की रिटेल बिक्री 4.53% घटकर 3.1 लाख यूनिट्स पर (YoY)
2-व्हीलर रिटेल बिक्री 6.3% बढ़कर 13.4 लाख यूनिट्स पर (YoY)
3-व्हीलर रिटेल बिक्री 1.6% बढ़कर 1.05 लाख यूनिट्स पर (YoY)
कमर्शियल व्हीकल रिटेल बिक्री 6.1% घटकर 73,253 यूनिट्स पर (YoY)
कुल रिटेल बिक्री 2.9% बढ़कर 18.9 लाख यूनिट्स पर (YoY)
रिटेल सेल्स में गिरावट ने डीलरशिप्स में इंवेंट्री की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है. कार कंपनियों का दावा है कि वो डिमांड के मुताबिक ही प्रोडक्शन कर रही हैं. भारत की कार डीलरशिप्स में 77,800 करोड़ रुपये की बिना बिकी इंवेंट्री है. ये 78 लाख वाहनों या 70-75 दिनों की इंवेंट्री के बराबर है.
हालांकि, अब त्योहारी सीजन से कुछ उम्मीदें हैं. FADA का कहना है कि गणेश चुतर्थी, ओणम और नवरात्रि से सेंटिमेंट सुधरने की उम्मीद है. खास तौर पर शहरी इलाकों में इसका असर होगा. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश ने खेती में मदद की है. इसलिए मॉनसून के बाद ग्रामीण बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है.