FADA March Sales Data: ऑटो बिक्री की रफ्तार मार्च में धीमी होती नजर आ रही है. फरवरी में 13% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ कई सेगमेंट में रिकॉर्ड सेल हुई थी. जबकि मार्च में ऑटो बिक्री में सालाना आधार पर महज 3% का इजाफा ही हुआ है. जबकि पैसेंजर व्हीकल, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में गिरावट आई है.
Federation of Automobile Dealers Associations of India के मुताबिक मार्च में 3.14% की बढ़ोतरी हुई और टोटल सेल 21,27,177 यूनिट रही.
सबसे ज्यादा ग्रोथ 3-व्हीलर सेगमेंट में रही, जहां 17.13% (YoY) की ग्रोथ हुई. इसके अलावा 2-व्हीलर सेगमेंट में भी 5.44% (YoY) का उछाल आया. लेकिन फरवरी में 3-व्हीलर सेगमेंट में 24% (YoY) की ग्रोथ हुई थी, जबकि 2-व्हीलर सेल में 13% (YoY) का उछाल आया था.
मार्च में बाकी सेगमेंट की बिक्री में गिरावट ही आई है. पैसेंजर व्हीकल सेल में 6.17%, ट्रैक्टर बिक्री में 3.33% और कमर्शियल व्हीकल बिक्री में 5.87% की गिरावट दर्ज की गई है.
ध्यान रहे फरवरी में पैसेंजर व्हीकल सेल 12% की ग्रोथ के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. इस दौरान कुल 3.3 लाख यूनिट PV व्हीकल की बिक्री हुई.
2-व्हीलर बिक्री 5.44% बढ़कर 15,29,875 यूनिट
3-व्हीलर बिक्री 17.13% बढ़कर 1,05,222 यूनिट
पैसेंजर व्हीकल बिक्री 6.17% घटकर 3,22,345 यूनिट
ट्रैक्टर बिक्री 3.33% घटकर 78,446 यूनिट
कमर्शियल व्हीकल बिक्री 5.87% घटकर 91,289 यूनिट
कुल बिक्री 3.14% बढ़कर 21,27,177 यूनिट
FY24 में रिटेल ऑटो सेल्स में 10% (YoY) की तेजी आई. इस दौरान 3-व्हीलर, 4-व्हीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट में बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची.
FY24 में 2-व्हीलर रिटेल सेल 1.75 करोड़ यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 1.60 करोड़ यूनिट थी, मतलब 9.30% का इजाफा
FY24 में 3-व्हीलर रिटेल सेल्स 11.65 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 7.83 लाख यूनिट थी, मतलब 48.83% का इजाफा
FY24 में PV रिटेल सेल्स 39.48 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 36.40 लाख यूनिट थी, मतलब 8.45% का इजाफा
FY24 में ट्रैक्टर सेल 8.92 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 8.29 लाख यूनिट थी, मतलब 7.55% का इजाफा
FY24 में कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स 10.07 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 9.60 लाख यूनिट थी. मतलब 4.82% का इजाफा
FY24 में कुल ऑटो रिटेल सेल्स 2.45 करोड़ यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 2.22 करोड़ यूनिट थी. मतलब 10.29% का इजाफा