ADVERTISEMENT

FADA March Sales Data: फरवरी की ऐतिहासिक तेजी पर ब्रेक; मार्च में ऑटो बिक्री में महज 3% का इजाफा, PV सेल में गिरावटगिरावट

सबसे ज्यादा ग्रोथ 3-व्हीलर सेगमेंट में रही, जहां 17.13% (YoY) की ग्रोथ हुई. इसके अलावा 2-व्हीलर सेगमेंट में भी 5.44% (YoY) का उछाल आया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:23 AM IST, 08 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FADA March Sales Data: ऑटो बिक्री की रफ्तार मार्च में धीमी होती नजर आ रही है. फरवरी में 13% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ कई सेगमेंट में रिकॉर्ड सेल हुई थी. जबकि मार्च में ऑटो बिक्री में सालाना आधार पर महज 3% का इजाफा ही हुआ है. जबकि पैसेंजर व्हीकल, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में गिरावट आई है.

Federation of Automobile Dealers Associations of India के मुताबिक मार्च में 3.14% की बढ़ोतरी हुई और टोटल सेल 21,27,177 यूनिट रही.

सबसे ज्यादा ग्रोथ 3-व्हीलर सेगमेंट में रही, जहां 17.13% (YoY) की ग्रोथ हुई. इसके अलावा 2-व्हीलर सेगमेंट में भी 5.44% (YoY) का उछाल आया. लेकिन फरवरी में 3-व्हीलर सेगमेंट में 24% (YoY) की ग्रोथ हुई थी, जबकि 2-व्हीलर सेल में 13% (YoY) का उछाल आया था.

मार्च में बाकी सेगमेंट की बिक्री में गिरावट ही आई है. पैसेंजर व्हीकल सेल में 6.17%, ट्रैक्टर बिक्री में 3.33% और कमर्शियल व्हीकल बिक्री में 5.87% की गिरावट दर्ज की गई है.

ध्यान रहे फरवरी में पैसेंजर व्हीकल सेल 12% की ग्रोथ के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. इस दौरान कुल 3.3 लाख यूनिट PV व्हीकल की बिक्री हुई.

मार्च बिक्री (YoY)

  • 2-व्हीलर बिक्री 5.44% बढ़कर 15,29,875 यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 17.13% बढ़कर 1,05,222 यूनिट

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 6.17% घटकर 3,22,345 यूनिट

  • ट्रैक्टर बिक्री 3.33% घटकर 78,446 यूनिट

  • कमर्शियल व्हीकल बिक्री 5.87% घटकर 91,289 यूनिट

  • कुल बिक्री 3.14% बढ़कर 21,27,177 यूनिट

FY24 में कई सेगमेंट में रिकॉर्ड इजाफा

FY24 में रिटेल ऑटो सेल्स में 10% (YoY) की तेजी आई. इस दौरान 3-व्हीलर, 4-व्हीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट में बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची.

FY24 में 2-व्हीलर रिटेल सेल 1.75 करोड़ यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 1.60 करोड़ यूनिट थी, मतलब 9.30% का इजाफा

FY24 में 3-व्हीलर रिटेल सेल्स 11.65 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 7.83 लाख यूनिट थी, मतलब 48.83% का इजाफा

FY24 में PV रिटेल सेल्स 39.48 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 36.40 लाख यूनिट थी, मतलब 8.45% का इजाफा

FY24 में ट्रैक्टर सेल 8.92 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 8.29 लाख यूनिट थी, मतलब 7.55% का इजाफा

FY24 में कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स 10.07 लाख यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 9.60 लाख यूनिट थी. मतलब 4.82% का इजाफा

FY24 में कुल ऑटो रिटेल सेल्स 2.45 करोड़ यूनिट रही, जबकि FY23 में ये 2.22 करोड़ यूनिट थी. मतलब 10.29% का इजाफा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT