KTM ने भारतीय बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री का ऐलान किया है. KTM AG ने अपने इंंडियन पोर्टफोलियो और बजाज के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया है. कंपनी ने 10 प्रीमियम मोटरसाइकिलों की तुरंत बिक्री की शुरुआत की है.
नई मोटरसाइकिलें चार सेगमेंट में हैं- नेक्ड, एडवेंचर, एंडुरो और मोटोक्रॉस- इसमें 50 cc से 1,390 cc तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें शामिल हैं.
इन प्रीमियम मोटरसाइकिलों की एक्स-शोरूम प्राइस 4.75 लाख रुपये से लेकर 22.96 लाख रुपये तक है. मोटरसाइकिलों को बेंगलुरु और पुणे सहित सात शहरों में KTM के प्रमुख स्टोर्स से बेचा जाएगा.
ये हैं 10 प्रीमियम मॉडल और उनकी कीमत:
KTM 1390 सुपर ड्यूक आर: 22.96 लाख रुपए
KTM 890 Duke R: 14.50 लाख रुपए
KTM 1290 सुपर एडीवी एस: 22.74 लाख रुपए
KTM 890 ADV R: 15.80 लाख रुपए
KTM 350 EXC-F: 12.96 लाख रुपए
KTM 450 SX-F: 10.25 लाख रुपए
KTM 250 SX-F: 9.58 लाख रुपए
KTM 85 SX: 6.69 लाख रुपए
KTM 65 SX: 5.47 लाख रुपए
KTM 50 SX: 4.75 लाख रुपए
KTM ने पहली बार 2012 में KTM 200 ड्यूक के साथ भारत में प्रवेश किया था. इसके बाद कंपनी ने बेहद लोकप्रिय KTM 390 ड्यूक को लॉन्च किया था. KTM भारत में 12 मोटरसाइकिल मॉडल बेच रहा है. पिछले एक दशक में KTM ने 450 डीलरशिप के माध्यम से भारत में 4.5 लाख मोटरसाइकिलें बेची हैं.