ADVERTISEMENT

सबसे सस्‍ता इलेक्ट्रिक स्‍कूटर! OLA दे रहा 1.09 लाख रुपये में S1 Air, कब और कैसे खरीद सकते हैं?

इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में 3 KWH का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 125 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप-स्पीड 85 किमी/घंटा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:21 PM IST, 24 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

OLA S1 Air Launch: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी OLA Electric बेहद सस्‍ता इलेक्ट्रिक स्‍कूटर S1 Air लॉन्‍च करने वाली है. कंपनी के मुताबिक ये अपनी तरह का बिल्‍कुल नया वर्सैटाइल OLA S1 Air स्‍कूटर 28 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि ये अब तक का सबसे सस्‍ता इलेक्ट्रिक स्‍कूटर होगा.

इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में जो 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 और OLA S1 Pro मौजूद हैं, उनकी कीमत 1.29 लाख और 1.39 लाख रुपये है.

OLA Electric के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया है कि जिन लोगों ने इसकी बुकिंग करा रखी है, उन्‍हें ये स्‍कूटर 1.09 रुपये में मिलेगा. उनके लिए 28 से 30 जुलाई तक परचेजिंग विंडो खुली रहेगी. यानी बुकिंग करा चुके लाेग 28 से 30 जुलाई तक ये स्‍कूटर खरीद पाएंगे. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 999 रुपये में इसकी बुकिंग कराई जा सकती है.

बिना बुकिंग वालों को देने होंगे 10,000 रुपये एक्‍स्ट्रा

जिन लोगों ने पहले से बुकिंग नहीं करा रखी है, वे बुकिंग करा सकते हैं. उनके लिए ये स्‍कूटर 31 जुलाई से खरीदारी के लिए उपलब्‍ध रहेगी और उन्‍हें इसकी ज्‍यादा कीमत देनी होगी.

भाविश अग्रवाल के अनुसार, बाकी लोगों को ये बाइक इंट्रोडक्‍टरी प्राइस 1,19,999 यानी करीब 1.20 लाख रुपये में मिलेगी. ये एक्स-शोरूम कीमत होगी. उन्‍होंने बताया कि अगस्‍त से स्‍कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर OLA S1 Air के फीचर्स?

कंपनी पहले ही OLA S1 Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा चुकी है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार,

  • इसमें 3 KWH का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 125 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप-स्पीड 85 किमी/घंटा है.

  • ये स्कूटर 4 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

  • इसमें एक हब मोटर का प्रयोग किया गया है, जिसे ओला हाइपरड्राइव मोटर कहा जाता है. इसमें 3 राइडिंग मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) उपलब्ध हैं.

  • ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 11.3 HP की अधिकतम पावर और 58 NM का पीक टॉर्क देने में कैपेबल है.

  • इसमें एक LED हेडलैंप, 7.0 इंच TFT स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है.

  • रिवर्स मोड, OTA अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा भी मौजूद है.

  • सस्पेंशन की बात करें, तो इसके अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले पर ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT