ADVERTISEMENT

ट्विटर हुआ X, एलन मस्‍क के ऐलान के बाद उड़ गई चिड़िया, अब ऐसा दिख रहा नया लोगो

मस्क ने संकेत दिया था कि ट्विटर को जल्द ही पूरी तरह से नया स्वरूप और एक नया नाम, 'X' दिया जा सकता है. ऐसा ही हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:10 PM IST, 24 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

माइक्रो ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म Twitter की पहचान अब बदल गई है. ट्विटर अब X है. अपने मोबाइल, PC या लैपटॉप के ब्राउजर में x.com ओपन करने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे. Twitter का लोगो बदल गया है. ट्विटर की चिड़िया की जगह अब X दिख रहा है. तो क्‍या अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे?

Twitter के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने रविवार को 'धमाका' करते हुए कहा था कि वो इस प्‍लेटफॉर्म का नाम बदलने जा रहे हैं. उन्‍होंने इसे फिर से ब्रांड करने और इसके लोगो को बदलने का प्‍लान बनाया है. अब ऐसा ही हुआ है.

मस्‍क ने ऐसे समय में ये घोषणा की, जब ट्विटर को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किए गए Meta के ऐप, Threads से नई प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.

मस्क ने संकेत दिया था कि ट्विटर को जल्द ही पूरी तरह से नया स्वरूप और एक नया नाम, 'X' दिया जा सकता है. और हुआ भी ऐसा ही. Twitter खरीदने के समय ही मस्क ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था. तब उन्होंने कहा था कि Twitter को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा.

ट्विटर यूजर्स के सवालों का दिया जवाब

WOLF नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने उनसे पूछा, 'जब ट्विटर, X हो जाएगा तो इसका नया नाम क्‍या होगा?' मस्क ने जवाब दिया- 'An X.'

वहीं होल मार्स कैटलॉग नाम के ट्विटर अकाउंट की ओर से उनसे पूछा गया कि 'क्या ट्विटर http://x.com डोमेन से चलाया जाएगा?' तो मस्‍क का जवाब था- 'बेशक'.

कैसा दिख रहा नया लोगो?

एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है और उन्होंने अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है. फिर चाहें SpaceX हो या Xai.

अब ट्विटर को भी X के नाम से जाना जाएगा और ट्विटर का नया लोगो भी X जैसा दिख रहा है. मस्‍क ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

कैसी सेवा देना चाहते हैं मस्‍क?

मस्क ने पिछले साल ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और कंपनी को एक्स कॉर्प नामक इकाई में विलय कर दिया था. वो चीन के वीचैट(WeChat) की तरह 'X' The Everything App लाना चाहते हैं, जो एक ही अंब्रेला के नीचे सोशल मीडिया, मोबाइल पेमेंट जैसी कई सेवाएं प्रदान करे.

उनके दिमाग में पिछले कुछ समय से 'X' नाम चला आ रहा है. नई CEO लिंडा याकारिनो का स्वागत करते हुए मस्क ने अप्रैल में ट्वीट किया था, 'इस प्लेटफॉर्म को 'X' The Everything App में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने को उत्सुक हूं.'

कई चुनौतियों से जूझ रही कंपनी

पिछले साल टेस्ला टाइकून मस्क द्वारा प्लेटफॉर्म खरीदने और अपने अधिकांश कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद से ट्विटर को बार-बार तकनीकी विफलताओं का सामना करना पड़ा है. विज्ञापन राजस्व में लगातार गिरावट के साथ, सोशल मीडिया कंपनी प्लेटफॉर्म के रिफॉर्म के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है.

कंपनी, जो अभी भी घाटे में है, ऐसे व्यवसाय मॉडल के साथ आने की कोशिश कर रही है जो विज्ञापन के विकल्प हों. कंपनी की ट्विटर ब्लू प्रीमियम मेंबरशिप (जिसकी लागत 8 डॉलर प्रति माह है) में बहुत कम वृद्धि देखी गई है.

इस महीने ट्विटर ने कुछ ट्विटर ब्लू ग्राहकों को उनके ट्वीट के इंगेजमेंट के आधार पर विज्ञापन राजस्व का एक हिस्सा देना शुरू किया. उन खातों को पुरस्कृत किया गया जो स्वयं मस्क के साथ काफी बातचीत करते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT