ADVERTISEMENT

Ola Electric के मार्केट शेयर में बड़ी गिरावट; इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ा: जेफरीज

जेफरीज के मुताबिक TVS और बजाज ने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की है, जिसके चलते FY25 के पहले क्वार्टर में बेहतर नतीजे होने के बावजदू ओला के मार्केट शेयर में जोरदार गिरावट आई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:25 PM IST, 23 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पहले क्वार्टर में अच्छी ग्रोथ के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक के मार्केट शेयर में कमी आई है. जेफरीज के मुताबिक इसकी मुख्य वजह बढ़ता कंपटीशन है.

जून 2024 में खत्म हुए FY25 के पहले क्वार्टर में ओला का मार्केट शेयर 49% था. लेकिन अगस्त तक आते-आते इसके शेयर में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है और ये 33% ही रह गया है.

हालांकि इस दौरान कंपनी ने एग्रेसिव एक्सपेंशन और प्राइसिंग स्ट्रैटेजी भी अपनाईं. बता दें TVS मोटर और बजाज ऑटो जैसी स्थापित 2-व्हीलर कंपनियों की तरफ से ओला को अब इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिल रही है.

जेफरीज ने कहा कि दोनों कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो में इजाफा किया है और ज्यादा किफायती 2-व्हीलर्स को शामिल किया है. इस बदलाव से TVS का मार्केट शेयर बढ़कर 19% और बजाज की हिस्सेदारी 18% पहुंच गई है.

दूसरे पारंपरिक 2-व्हीलर कंपनियों की बात की जाए तो हीरो मोटोकॉर्प महज 5% हिस्सेदारी के साथ काफी पीछे है. जबकि होंडा मोटरसाइकिल ने अब तक भारतीय बाजार में कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च नहीं किया है.

ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च करने जा रही है. जेफरीज के मुताबिक ये किसी मेनस्ट्रीम प्लेयर द्वारा लॉन्च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक है. उम्मीद है कि इससे ओला इलेक्ट्रिक की बाजार में उपस्थिति बढ़ेगी.

हालांकि जेफरीज ने साफ कहा कि इस नए मॉडल की सफलता ऑन रोड परफॉर्मेंस और भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स की ओवरऑल प्रॉफिटेबिलिटी पर निर्भर करती है.

2-व्हीलर सेगमेंट में मोटरसाइकिल का प्रभुत्व

बता दें भारतीय 2-व्हीलर मार्केट में मोटरसाइकिल का प्रभुत्व है. कुल वॉल्यूम में 63% मोटरसाइकिल हैं.

बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कंज्यूमर की प्राथमिकता में आ रहे बदलाव को देखते हुए TVS ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है i-Qube को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जबकि अगले 6 महीने में एक और स्कूटर लॉन्च किए जाने की प्लानिंग है.

इस बीच बजाज ऑटो ने भी अपने चेतक इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर के किफायती वर्जन को लॉन्च किया है. इस तरह अब बजाज भी ज्यादा बेहतर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के सामने अच्छा विकल्प बन चुकी है.

इस बीच अपने पारंपरिक इंजन के लिए पहचानी जाने वाली हीरो भी FY25 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़े कदम उठाने की योजना बना रही है.

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मार्केट में होगी अच्छी ग्रोथ: जेफरीज

जेफरीज का मानना है कि आगे इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मार्केट में जबरदस्त ग्रोथ होगी. FY27 तक, कुल 2-व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की उपस्थिति मौजूदा 5.6% से बढ़कर 13% तक पहुंच जाएगी. इस सेक्टर में जेफरीज TVS मोटर और महिंद्रा & महिंद्रा को टॉप पिक बता रही है.

इस बीच 23 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 2.72% की गिरावट आई है और ये 127.75 रुपये/शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. बता दें लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में 41.32% की तेजी आ चुकी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT