ADVERTISEMENT

टाटा मोटर्स: मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी शुरू, कीमत 1.4 करोड़ रुपये

नई SUV दो वेरिएंट में उपलब्ध है, 3.0 लीटर पेट्रोल डायनेमिक SE और 3.0 लीटर डीजल डायनेमिक SE
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी06:26 PM IST, 13 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने मंगलवार को भारत में बनी रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) की डिलीवरी शुरू कर दी है.

टाटा मोटर्स ने मई में घोषणा की थी कि वो अपने रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी.

रेंज रोवर का अब पूरा पोर्टफोलियो भारत में उपलब्ध है. JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा के अनुसार, भारत में पोर्टफोलियो में लोकल मैन्युफैक्चरिंग की संख्या छह वाहनों तक बढ़ गई है.

नई SUV दो वेरिएंट में उपलब्ध है. 3.0 लीटर पेट्रोल डायनेमिक SE, 294 kW और 550Nm का टॉर्क के साथ है और 3.0 लीटर डीजल डायनेमिक SE, 258 kW और 700 Nm का टॉर्क देती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट की शोरूम कीमत 1.4 करोड़ रुपये है.

फीचर्स से लैस है रेंज रोवर स्पोर्ट

रेंज रोवर स्पोर्ट को अत्याधुनिक MLA-Flex प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो JLR के अनुसार शानदार क्षमता, परफॉर्मेंस और हैंडलिंग के साथ-साथ अधिक एफिशिएंसी देता है. इसमें ओवरऑल कैपेसिटी बढ़ाने के लिए प्री-एम्प्टिव एयर सस्पेंशन (pre-emptive air suspension) और अडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कार में फ्रंट लाइटिंग के साथ डिजिटल LED हेडलाइट्स हैं. रेंज रोवर स्पोर्ट के इंटीरियर में ज्यादा स्पेस दी गई है.

Pivi Pro इंफोटेनमेंट में एक उच्च-रिजॉल्यूशन, फ्लोटिंग 33.27 सेमी (13.1) हैप्टिक टचस्क्रीन है, जो डैशबोर्ड के बीच में स्थित है. नेविगेशन से लेकर मीडिया और वाहन सेटिंग्स तक सब कुछ नियंत्रित किया जा सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT