ADVERTISEMENT

HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब ऐसे कर पाएंगे एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस

Change in Airport Lounge Access Rule: जानिए HDFC बैंक और ICICI बैंक ने क्या बदलाव किए हैं, साथ ही लाउंज वाउचर की शर्तें, वाउचर के स्टेट्स को चेक करने का प्रोसेस क्या है?
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:33 PM IST, 04 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Change in Airport Lounge Access Rule: अगर आप HDFC बैंक और ICICI बैंक की एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल ये दोनों बैंक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में बड़े बदलाव करने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए, नहीं तो इस सुविधा का लाभ उठाते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

इस खबर में आपको बताएंगे कि HDFC बैंक और ICICI बैंक ने क्या बदलाव किए हैं, साथ ही लाउंज वाउचर की शर्तें, वाउचर के स्टेट्स को चेक करने का प्रोसेस क्या है?

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में बदलाव

पहले बात करते हैं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के बारे में. HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव हो रहा है, दरअसल 10 जून 2025 से टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड यूजर्स अब सीधे कार्ड स्वाइप करके घरेलू एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री नहीं ले सकेंगे. इसके बजाय अब तिमाही खर्च के आधार पर वाउचर दिए जाएंगे, जिससे लाउंज एक्सेस मिल पाएगा.

लाउंज वाउचर की शर्तें

  • लाउंज एक्सेस वाउचर के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कैलेंडर ईयर की तिमाही में कम से कम 50,000 रुपये खर्च करने होंगे.

  • जब खर्चों की ये सीमा पूरी हो जाएगी, तो बैंक SMS और ई-मेल से आपको इस बारे में जानकारी देगा.

  • 120 दिनों के अंदर आप इस वाउचर के लिए क्लेम कर सकते हैं, क्लेम करने के बाद ये वाउचर 180 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.

लाउंज में एक साल में 8 एंट्री एक्सेस

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर को हर तिमाही में ज्यादा से ज्यादा 2 बार घरेलू लाउंज में एंट्री की परमिशन होगी, यानी एक साल में 8 बार आप एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि हर तिमाही से पहले कार्ड से 50,000 रुपए के खर्च होना जरूरी है.

ऐसे करें वाउचर के स्टेट्स को चेक

  • HDFC की नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पर जाएं

  • कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें

  • TATA Neu कार्ड का विकल्प चुनें

  • रिडीम रिवॉर्ड प्वाइंट पर क्लिक करें

  • My Reward Spend Promo डिटेल्स में जाकर स्टेट्स चेक करें

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में बदलाव

अब बात करते हैं ICICI बैंक की. दरअसल अभी तक बैंक फ्री कार्ड स्वाइप के जरिए एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दे रहा था, पर अब ICICI बैंक क्रेडिट कार्डधारकों HDFC के जैसे ही मिनिमम खर्चों के आधार पर एक्सेस दिया जाएगा.

लाउंज वाउचर की शर्तें

  • अगर आप 26 मार्च, 2025 से 25 जून, 2025 के बीच 75,000 रुपये खर्च करते हैं, तो 1 जुलाई, 2025 और 30 सितंबर, 2025 के बीच अगली तिमाही एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस ले सकते हैं.

  • इसी तरह, 26 जून, 2025 और 25 सितंबर, 2025 के बीच 75,000 रुपये खर्च करने पर आप 1 अक्टूबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 तक लाउंज एक्सेस का लाभ ले सकते हैं.

इन कार्ड पर कोई शर्त नहीं

कुछ ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड को इन शर्तों से बाहर रखा गया है, जिनमें नीचे बताए हुए क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.

  • ICICI बैंक डायमंड क्रेडिट कार्ड

  • ICICI एमराल्ड (प्राइवेट/मेटल) क्रेडिट कार्ड

  • ICICI बैंक एमिरेट्स एमराल्ड क्रेडिट कार्ड

  • अदाणी वन ICICI बैंक (सिग्नेचर/प्लेटिनम) क्रेडिट कार्ड

  • मेकमाईट्रिप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड

  • टाइम्स ब्लैक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड

इन खर्चों को लाउंज एक्सेस वाउचर में नहीं माना जाएगा

बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है कि कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस के लिए कुछ खर्चों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा, जिसमें रेंट पे करना, शिक्षा से संबंधित भुगतान और सरकारी भुगतान के साथ रिवॉर्ड रिडेम्प्शन, EMI भुगतान, रिवर्सल और क्रेडिट बैलेंस रिफंड से जुड़े हुए खर्च शामिल है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT