ADVERTISEMENT

Reliance Power Share: एक महीने में 52% चढ़ा रिलायंस पावर! खरीदें, बेचें या होल्‍ड करें?

बुधवार को NSE पर 60 लाख से अधिक शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिनकी कुल वैल्यू ₹36.95 करोड़ रही.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:28 PM IST, 04 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर (Reliance Power Share) बीते एक महीने में जबरदस्त उछाल के साथ करीब 52% तक चढ़ चुका है. सोमवार को यह शेयर 8% तक चढ़कर ₹62.80 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. बीते शुक्रवार को इसमें 16% की तेजी आई थी, जिससे पिछले हफ्ते की कुल तेजी 21% रही. केवल 5 ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 40% से ज़्यादा चढ़ा है.

बुधवार को खबर लिखे जाने तक NSE पर 60 लाख से अधिक शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिनकी कुल वैल्यू ₹36.95 करोड़ रही. ये बताता है कि शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है.

सोलर एनर्जी प्रोजेक्‍ट का असर

इस उछाल की सबसे बड़ी वजह रही रिलायंस की सहयोगी कंपनी रिलायंस NU Energy को मिली एक बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना. सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN Ltd.) ने इसे 350 मेगावॉट के सोलर प्रोजेक्ट और 175 मेगावॉट/700 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का ऑर्डर दिया है. इसके साथ कंपनी की क्लीन एनर्जी कैपेसिटी अब 2.4 GW सोलर और 2.5 GWh बैटरी स्टोरेज तक पहुंच चुकी है.

खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

WealthMills Securities के क्रांति बथिनी का कहना है कि ये शेयर फिलहाल मोमेंटम जोन में है और निवेशक इसे होल्ड कर सकते हैं, लेकिन ये हाई रिस्क निवेश है.

Lakshmishree Investments के रिसर्च हेड अंशुल जैन के मुताबिक, ये स्टॉक ₹48 पर कप एंड हैंडल ब्रेकआउट के बाद ₹60 तक पहुंचा है और फिलहाल थोड़ा कंसॉलिडेशन कर रहा है. ये ब्रेक के बाद ₹79 तक जा सकता है.

तकनीकी संकेतों की बात करें तो RSI यानी रिलेटिव स्‍ट्रेंथ इंडेक्‍स (Relative Strength Index) 69.33 है, जबकि ईयर टू डेट रिटर्न करीब 42% है. पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयर ने 147% का रिटर्न दिया है. ट्रेड वॉल्यूम 30-दिन के औसत से 2.8 गुना अधिक चल रहा है.

क्‍या है मौजूदा स्थिति?

रिलायंस पावर के शेयर मंगलवार को 5.45% तक चढ़कर ₹62.10 पर पहुंच गए, जो 2 जून के बाद का सबसे हाई लेवल है.

हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और सुबह 11:15 बजे तक ये शेयर 2.70% की बढ़त के साथ ₹60.48 पर ट्रेड कर रहा था. इसकी तुलना में NSE Nifty 50 में सिर्फ 0.16% की बढ़त दर्ज की गई.

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. निवेश के लिए फाइ‍नेंशियल एडवाइजर की राय लें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT