ADVERTISEMENT

Apple का सालाना इवेंट आज, iPhone 16 सीरीज, नए स्मार्टवॉच समेत कई प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

इस बार इवेंट की टैगलाइन ‘इट्स ग्लोटाइम' रहेगी. इवेंट कैलिफोर्निया के Cupertino में आइकॉनिक स्टीव जॉब्स थियेटर में होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:10 AM IST, 09 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एप्पल (Apple) आज यानी सोमवार, 9 सितंबर को अपना सालाना इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस बार इवेंट की टैगलाइन ‘इट्स ग्लोटाइम' रहेगी. इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टीनो में आइकॉनिक स्टीव जॉब्स थियेटर में होगा. इसमें एप्पल के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को अनवील किया जाएगा. इनमें iPhone 16 सीरीज से लेकर एप्पल वॉच (Apple Watch) और AirPods की नई जनरेशन शामिल है.

कब और कहां देख सकते हैं?

आम तौर पर एप्पल का इवेंट मंगलवार को होता रहा है. लेकिन इस बार कंपनी सोमवार को इसका आयोजन कर रही है. अमेरिका में ये इवेंट 1 p.m. ET/10 a.m. PT होगा. भारत में दर्शकों के लिए इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीम एप्पल के यूट्यूब चैनल, उसकी आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल टीवी ऐप पर उपलब्ध होगी.

iPhone 16 सीरीज

iPhone 16 का लॉन्च इवेंट की हाईलाइट रहने की उम्मीद है. एप्पल इनके चार मॉडल्स नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर सकती है. डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कैमरा टेक्नोलॉजी, डिस्प्ले और प्रोसेसिंग पावर में बड़े अपग्रेड किए जा सकते हैं.

iPhone 16 के अलावा एप्पल iOS 18 की रिलीज डेट का भी ऐलान कर सकती है. इसे जून में कंपनी के WWDC इवेंट के दौरान पेश किया गया था. ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम नए आईफोन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

एप्पल वॉच सीरीज 10

एप्पल बड़े अपग्रेड के साथ एप्पल वॉच सीरीज 10 पेश करेगी. एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक नई वॉच में 45mm and 49mm के बड़े स्क्रीन साइज होंगे. ज्यादा बेहतर डिजाइन और इंटरनल कंपोनेंट्स के लिए रेसिन कोटेड कॉपर के इस्तेमाल की वजह से ड्यूरेबिलिटी बढ़ेगी.

हालांकि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमान के मुताबिक तकनीकी दिक्कतों की वजह से प्रोडक्ट में हाइपरटेंशन और स्लीप एप्निया डिटेक्शन जैसे फीचर्स नहीं होंगे.

एप्पल वॉच अल्ट्रा 3

इसमें बहुत ज्यादा हार्डवेयर अपग्रेड नहीं होंगे. इसमें पिछले साल के मॉडल का लुक और फील बरकरार रहेगा. एक बेहतर चिप होगी जिससे फ्यूचर AI कैपेबिलिटीज के लिए आधार रखा जाएगा.

एप्पल वॉच SE 3

थर्ड जनरेशन Apple Watch SE को 41mm और 45mm केस साइज में अपग्रेड किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक SE 3 में ज्यादा बेहतर प्लास्टिक बॉडी होगी. इसे बच्चों के लिए ज्यादा ड्यूरेबल और किफायती बनाया जाएगा.

AirPods 4

एप्पल चौथी जनरेशन के AirPods को भी लॉन्च कर सकती है. ब्लूमबर्ग के गुरमान के मुताबिक नए AirPods में एक USB-C पोर्ट, बेहतर फिट और बेहतर ऑडियो क्वालिटी रहेगी. पहली बार एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन कम कीमत पर पेश किया जाएगा. ज्यादा कीमत वाले मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स मौजूद होंगे जैसे 'फाइंड माई लोकेशन' ट्रैकिंग के लिए चार्जिंग केस में स्पीकर.

नई एक्सेसरीज और सॉफ्टवेयर अपडेट

आम तौर पर कंपनी नए आईफोन केस और एप्पल वॉच बैंड को भी लॉन्च करती है. ये एक्सेसरीज आम तौर पर इवेंट के तुरंत बाद खरीदारी के लिए उपलब्ध होती हैं. इसके अलावा एप्पल iPadOS 18, watchOS 11 और tvOS 18 के लिए रिलीज डेट का भी ऐलान कर सकती है. इन सॉफ्टवेयर अपडेट्स की बीटा टेस्टिंग की गई है और इवेंट के कुछ दिन बाद इन्हें उपलब्ध कराया जा सकता है.

एप्पल के आज के इवेंट में आईफोन्स और दूसरे वीयरेबल्स पर फोकस रहेगा. कंपनी आम तौर पर अक्तूबर में दूसरा इवेंट आयोजित करती है जिसमें Mac और iPad पर फोकस रहता है. हालांकि iPad का इवेंट मई 2024 में ही हो चुका है. ऐसे में इस साल iPad से जुड़े ऐलान सीमित ही होंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT