ADVERTISEMENT

Apple WWDC 2025 Highlights: टिम कुक ने पेश किया लिक्विड ग्‍लास UI और एप्‍पल इंटेलिजेंस, जानिए इवेंट में और क्‍या रहा खास

Apple ने सभी OS में नया Liquid Glass इंटरफेस लॉन्च किया, जो ट्रांसलूसेंट यानी पारदर्शी एलिमेंट्स के साथ ज्यादा क्लीन और कन्टेन्ट-फोकस्ड लुक देता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:20 AM IST, 10 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दुनियाभर में फेमस, दिग्‍गज टेक कंपनी Apple का सालाना डेवलपर्स इवेंट WWDC 2025 इस बार पूरी तरह Apple Intelligence और एकदम नए Liquid Glass इंटरफेस के नाम रहा. iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS—सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को एक नई पहचान देने वाले Apple ने हर प्लेटफॉर्म को ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा विजुअली अपीलिंग और ज्यादा इंटेलिजेंट बना दिया है.

CEO टिम कुक की अगुवाई वाली इस कंपनी ने साफ किया कि अब हर ऐप और डिवाइस में on-device AI प्रोसेसिंग के साथ Apple Intelligence की ताकत झलकती दिखेगी. साथ ही, मैसेजिंग, कॉलिंग, विजुअल पहचान, हेल्थ और एंटरप्राइज फीचर्स को भी एक नए मुकाम तक पहुंचाया गया.

आइए जानते हैं इस इवेंट की बड़ी घोषणाओं के बारे में विस्‍तार से.

Liquid Glass: हर डिवाइस पर एक जैसा नया डिजाइन

Apple ने सभी OS में नया Liquid Glass इंटरफेस लॉन्च किया, जो ट्रांसलूसेंट यानी पारदर्शी एलिमेंट्स के साथ ज्यादा क्लीन और कन्टेन्ट-फोकस्ड लुक देता है. iOS 26, macOS Tahoe, iPadOS 26, watchOS 26 और tvOS 26—हर जगह एक समान विजुअल स्टाइल दिखेगा. लॉकस्क्रीन, कैमरा, फोटो, Safari, FaceTime और CarPlay जैसी ऐप्स में भी इसका असर देखा जा सकेगा.

iOS 26: कॉल्स, मैसेज और फोटो ऐप में AI का जलवा

iOS 26 में नए Call Screening और Hold Assist जैसे फीचर जोड़े गए हैं. अब आप कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन पा सकते हैं, वो भी Android यूजर्स के साथ बात करते हुए भी.

मैसेज ऐप में WhatsApp जैसे टाइपिंग इंडिकेटर, बैकग्राउंड और चैट फिल्टर आ गए हैं. कैमरा और फोटोज ऐप को भी नए लुक और बेहतर कंटेन्ट एक्सेस के साथ पेश किया गया है.

macOS Tahoe: Mac पर iPhone जैसा एक्सपीरियंस

macOS का नया नाम है Tahoe, जिसमें Liquid Glass UI के साथ कई स्मार्ट फीचर्स हैं:

  • Live Activities अब Mac पर भी

  • Intelligent Actions के जरिए Shortcuts अब ऑटो रन होंगे

  • Spotlight से iPhone ऐप्स भी खोल सकेंगे

  • नया डिजाइन और Siri से बेहतर सर्च कंट्रोल

watchOS 26: हेल्थ और नेविगेशन अब और स्मार्ट

Apple Watch यूजर्स को मिला नया Workout Buddy, जो Apple Intelligence के साथ आपकी फिटनेस को समझेगा. साथ ही:

  • Notes ऐप का सपोर्ट

  • Smart Stack में बेहतर नोटिफिकेशन

  • नया Wrist Flick Gesture और Auto Volume Adjust

tvOS 26: TV पर भी Liquid Glass का कमाल

Apple TV+ ऐप को भी Liquid Glass लुक में अपडेट किया गया है. साथ ही, नए शोज और सीरीज भी पेश किए गए जो इस साल के अंत तक आएंगे.

iPadOS 26: मैक जैसी विंडो मैनेजमेंट, नया मेन्‍यु बार

iPad यूजर्स को इस बार बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें Mac जैसे फीचर्स मिलेंगे जैसे:

  • बेहतर टाइलिंग और विंडो जेस्चर

  • Exposé और नया Menu Bar

  • macOS का Preview ऐप iPad पर भी

  • Live Activities और कस्टम फोल्डर सपोर्ट

visionOS 26: एंटरप्राइज पर फोकस

Apple के विजन प्रो प्लेटफॉर्म पर नया OS लाया गया है जो Look to Scroll, बेहतर कंट्रोल और Enterprise APIs सपोर्ट करता है. इसके जरिए बिजनेस यूजर्स के लिए यह प्लेटफॉर्म और उपयोगी बनेगा.

Apple Intelligence: अब हर ऐप और डिवाइस बनेगा स्मार्ट

कंपनी ने साफ किया कि Apple Intelligence अब सभी प्लेटफॉर्म्स पर होगा—on-device प्रोसेसिंग, Private Cloud Compute और यहां तक कि ChatGPT इंटिग्रेशन भी होगा. डेवलपर्स को इसके API मिलेंगे ताकि वे अपनी ऐप्स में स्मार्ट फीचर्स जोड़ सकें.

कब आएंगे ये अपडेट्स?

Apple CEO टिम कुक ने बताया कि इन सभी OS अपडेट्स के डेवलपर बीटा आज से उपलब्ध होंगे, जबकि पब्लिक बीटा जुलाई में आएगा. फाइनल वर्जन सभी यूजर्स को इस फॉल (सितंबर-अक्टूबर) में मिलेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT