Adani Enterprises AGM: अदाणी एंटरप्राइजेज की 33वीं सालाना आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि बीते 12 महीनों में दुनिया में बड़े बदलाव हुए हैं. कई अर्थव्यवस्थाएं डगमगाईं, लेकिन भारत डटा रहा और सबसे तेजी से बढ़ता देश बना. अदाणी ने इस उपलब्धि का श्रेय केंद्र सरकार और राज्यों को देते हुए कहा कि आज देश के संपूर्ण कायाकल्प की ऐतिहासिक नींव रखी जा चुकी है.
गौतम अदाणी ने ग्रुप की उपलब्धियां और निवेश का रोडमैप भी सामने रखा. इससे पहले उन्होंने चुनौतियों से जूझकर पार निकलने की भी बात की. उन्होंने कहा कि समूह पर लगे अमेरिकी एजेंसियों के आरोपों के बावजूद अदाणी ग्रुप डटा रहा.
उन्होंने साफ किया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग और SEC के आरोपों में किसी भी ग्रुप सदस्य पर कोई भी अपराध साबित नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि 'हमारी गवर्नेंस वैश्विक मानकों की है और नियमों के पालन में कोई समझौता नहीं होता.'
अदाणी पावर (Adani Power) ने पहली बार 100 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया, और 2030 तक 31 GW तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
अदाणी ग्रीन (Adani Green) कच्छ के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखेगा. 2030 तक 50 GW का लक्ष्य है.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने ₹44,000 करोड़ के ट्रांसमिशन ऑर्डर और ₹13,600 करोड़ के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट्स हासिल किए.
अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ग्रीन हाइड्रोजन और सोलर टेक्नोलॉजी में अग्रणी बन रहा है. अगले वित्त वर्ष तक 10 GW की सोलर मॉड्यूल यूनिट तैयार हो जाएगी.
अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने 450 MMT कार्गो संभालकर नया रिकॉर्ड बनाया और अब लॉजिस्टिक्स में MSME एक्सपोर्ट को गति देने में योगदान दे रहा है.
नैचुरल रिसोर्सेस (Natural Resources) ने 47 मिलियन टन कोयला और लौह अयस्क निकाला और भारत का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला माइनिंग ट्रक भी तैयार किया.
अदाणी सीमेंट्स (Ambuja और ACC) ने 100 MTPA का आंकड़ा पार कर लिया, जो 140 MTPA के लक्ष्य का 72% है.
अदाणी एयरपोर्ट्स (Adani Airports) ने FY25 में 9.4 करोड़ पैसेंजर्स को संभाला. नवी मुंबई एयरपोर्ट इस साल शुरू होगा जो भविष्य में 90 मिलियन क्षमता वाला होगा.
अदाणी डिफेंस (Adani Defence) में ड्रोन्स, एंटी-ड्रोन सिस्टम के जरिए ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डाटा सेंटर्स (Data Centers): देश भर में गीगावॉट-स्केल रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित डेटा सेंटर्स बन रहे हैं.
अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) अब 10 लाख PNG ग्राहक और 3,400 EV चार्जिंग स्टेशन संचालित करता है.
धारावी पुनर्विकास: 10 लाख लोगों के लिए भारत का सबसे बड़ा अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट जिसमें नए घर, स्कूल, अस्पताल और खुला स्थान होगा.
गौतम अदाणी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अदाणी ग्रुप की आय 7% बढ़कर ₹2.71 लाख करोड़ हो गई, जबकि एडजस्टेड EBITDA ₹89,806 करोड़ रहा. नेट डेब्ट-टू-EBITDA रेशियो स्वस्थ स्तर 2.6x पर बना रहा.
उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में अदाणी समूह हर साल 15–20 बिलियन डॉलर (यानी करीब ₹1.25–1.65 लाख करोड़) का निवेश करेगा, जो सिर्फ कंपनियों में नहीं बल्कि देश के फ्यूचर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश होगा.
गौतम अदाणी ने बताया कि उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर ₹60,000 करोड़ का वादा किया था, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा अदाणी हेल्थकेयर टेंपल्स (Adani Healthcare Temples) की ओर जा रहा है.
अहमदाबाद और मुंबई में 1,000 बेड के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तैयार हो रहा है. Mayo Clinic इसके साझेदार हैं. साथ ही मुंद्रा में स्किल यूनिवर्सिटी भी बन रही है, जिसमें ITEES सिंगापुर और IGCC जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी होगी.
गौतम अदाणी ने अपनी स्पीच का अंत भी खूबसूरत संदेश के साथ किया. उन्होंने कहा, 'देश का भविष्य नीतिगत दस्तावेजों से नहीं, उन जोखिमों से तय होता है जो उद्यमी उठाते हैं. इतिहास हमें हमारी बैलेंस शीट से नहीं, हमारे हौसले के लिए याद रखेगा.'