ICICI सिक्योरिटीज ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) को 'बाय' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर 1,318 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा भाव पर 30% के अपसाइड का संकेत देता है.
ब्रोकरेज फर्म को आगे कंपनी के लिए मजबूत आय ग्रोथ दिख रही है. कंपनी के स्मार्ट मीटरिंग और अनरेगुलेटेड बिजनेस सेगमेंट में विस्तार मदद मिली है. ICICI सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा है कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस पहले सिर्फ रेगुलेटेड ट्रांसमिशन का काम करती थी. अब कंपनी इसके अलावा स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस में भी मार्केट लीडर बनकर उभरी है. कंपनी अनरेगुलेटेड कारोबारों में उतरने से ग्रोथ के नए अवसर मिलेंगे.
आय ग्रोथ को नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट, मुंबई बिजली डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस और स्मार्ट मीटर एसेट्स में विस्तार से मदद मिलेगी. ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि FY24 और FY27 के बीच अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के EBITDA में 32% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट रहेगी. EBITDA में इस ग्रोथ को मुख्य रूप से नई ट्रांसमिशन की बोलियां जीतने, स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट्स और डिस्ट्रिब्यूशन में बढ़ोतरी से मदद मिलेगी.
नोट में कहा गया है कि कंपनी ने अपने अनरेगुलेटेड बिजनेस को काफी बढ़ा दिया है. 20% बाजार हिस्सेदारी के साथ ट्रांसमिशन स्पेस में सबसे बड़ी प्राइवेट प्लेयर बन गई है.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने FY16 और FY25 की पहली छमाही के बीच 17,000 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन संपत्ति हासिल की है और 27,200 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर बिजनेस खड़ा करने में मुंबई DISCOM के अनुभव का लाभ उठाया है.
अगले 12 से 18 महीनों में 1.6 लाख करोड़ रुपये मूल्य की नए ट्रांसमिशन एसेट्स और स्मार्ट मीटर प्रोजेक्टस में 1.2 लाख करोड़ रुपये की बोलियां अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के अनरेगुलेटेड बिजनेस में बड़ा मौका देती हैं.