ADVERTISEMENT

Adani Electricity: दुर्गा पूजा पंडालों को रियायती दरों पर बिजली देगी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी, 48 घंटे के भीतर मिलेगा कनेक्‍शन

कंपनी ने पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल रखा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:22 AM IST, 30 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity Mumbai Ltd.) ने दुर्गा पूजा के अवसर पर नवरात्रि उत्‍सव मंडलों को पूजा पंडाल के लिए रियायती दरों पर बिजली देने की घोषणा की है.

कंपनी ने पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल रखा है, जिससे उत्‍सव मंडलों और पूजा समितियों को आवेदन करने के 48 घंटों के भीतर कनेक्शन दे दिया जाएगा.

किफायती टैरिफ पर मिलेगी बिजली

पूजा पंडालों को महाराष्‍ट्र इल‍ेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) की गाइडलाइंस के अनुसार, रेसिडेंशियल कैटगरी की किफायती टैरिफ पर बिजली मिलेगी. बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी हर साल गणेश उत्‍सव की तरह नवरात्रि में भी पूजा-पंडालों के लिए इकोनॉमी रेट पर बि‍जली कनेक्‍शन ऑफर करती है.

643
पंडालों को पिछले साल दी गई थी निर्बाध बिजली.

दूर्गा पूजा के लिए पूरी तरह तैयार

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने कहा, 'मुंबई नवरात्रि/दुर्गा पूजा उत्सव मनाने के लिए तैयार है. हम उत्सव को रोशन करने के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति के महत्व को समझते हैं. पिछले साल, हमने मुंबई भर में 643 से अधिक नवरात्रि/दुर्गा पूजा पंडालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की थी. ​​हमने कनेक्शनों को तेजी से जारी करने के लिए पूरी तैयारी की है और हमारे संचालन दल ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है.'

इस साल भी हमारी डेडिकेटेड क्विक रेस्पॉन्स टीम पूजा पंडालों में आपूर्ति की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी इमरजेंसी को संभालने के लिए तैयार है. हमारी टीम ये सुनिश्चित कर रही है कि पूजा पंडालों से आवेदन प्राप्त होने के 48 घंटों के भीतर आपूर्ति जारी कर दी जाए.
प्रवक्‍ता, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे पूजा पंडालों और उत्सव मैदानों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिकृत लाइसेंस प्राप्त बिजली ठेकेदारों से ही वायरिंग करवाएं. पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RCCB (सर्किट ब्रेकर) का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

कैसे करना होगा आवेदन? 

बिजली कनेक्‍शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. कंपनी ने बताया है क‍ि लोग कंपनी की वेबसाइट www.adanielectricity.com पर जाकर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वेबसाइट पर सेक्‍शन 'न्‍यू कनेक्‍शन' के तहत अस्थाई बिजली कनेक्शन लिंक पर क्लिक कर डिटेल भर सकते हैं. यहां किसी तरह की जानकारी के लिए या फिर कोई कन्‍फ्यूजन दूर करने के लिए कंपनी की AI कस्‍टमर केयर इलेक्‍ट्रा से चैट कर सकते हैं.

साथ ही मुंबई के उपनगरों में फैले AEML डिवीजनल कस्टमर केयर सेंटर पर भी जाकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के 48 घंटे के भीतर बिजली कनेक्‍शन जोड़ दिया जाएगा. बता दें कि कुछ अन्‍य बि‍जली कंपनियों ने भी इस तरह की पेशकश की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT