ADVERTISEMENT

Adani Energy Solutions Q2 Operational Updates: अदाणी एनर्जी के पास ₹27,300 करोड़ के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स, QIP से जुटाए ₹8,400 करोड़

अदाणी एनर्जी की Q2 FY24 में पावर ट्रांसमिशन कैपेसिटी 53,161 मेगावोल्ट एंपीयर्स थी, जो Q2FY25 में बढ़कर 70,686 MVA हो गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:10 PM IST, 14 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FY25 के दूसरे क्वार्टर के अंत तक अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के पास 27,300 करोड़ रुपये के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स हैं. जबकि पहले क्वार्टर में ये आंकड़ा 17,000 करोड़ रुपये पर था. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है. कंपनी को 30 सितंबर 2024 को खत्म हुए क्वार्टर में कुल तीन नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं.

ट्रांसमिशन नेटवर्क में इजाफा

अदाणी एनर्जी के मुताबिक कंपनी का ट्रांसमिशन नेटवर्क 23,269 सर्किट किलोमीटर का है, जबकि बीते साल इसी अवधि में ट्रांसमिशन नेटवर्क की लंबाई 19,862 सर्किट किलोमीटर थी.

कंपनी ने जामनगर, नवीनाल (मुंद्रा) और खावड़ा फेज IVA में नेटवर्क्ड एनर्जी सर्विसेज के सेटअप की जानकारी भी दी और बताया कि 2,059 सर्किट किलोमीटर नेटवर्क अंडर कंस्ट्रक्शन है.

Q2 ऑपरेशनल अपडेट्स

  • Q2 FY24 में पावर ट्रांसमिशन कैपेसिटी 53,161 मेगावोल्ट एंपीयर्स थी, जो Q2FY25 में बढ़कर 70,686 MVA हो गई.

  • कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन घाटा भारत में (Distribution Losses) सबसे कम है. FY25 की दूसरी तिमाही में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई में ये 4.85% पर रहा.

  • ट्रांसमिशन सेक्टर में भी कंपनी का EBITDA मार्जिन सबसे ज्यादा 91% पर रहा.

  • कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,373 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस तरह अदाणी एनर्जी भारतीय पावर सेक्टर में सबसे ज्यादा फंड जुटाने वाली कंपनी रही.

  • कंपनी ने कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और GQG पार्टनर्स जैसे मार्की इन्वेस्टर्स से प्राइमरी और सेकेंडरी इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स भी जुटाने में कामयाबी पाई.

  • शुरू से अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई में रेगुलेटरी एसेट बेस में 7% CAGR की दर से ग्रोथ देखी गई है. कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी इलेक्ट्रिसिटी बिक्री में 7% का इजाफा दर्ज किया, जहां इलेक्ट्रिसिटी बिक्री 2,446 यूनिट से बढ़कर 2,609 यूनिट पर पहुंच गई.

  • ऊंची डिजिटल एडॉप्शन रेट के चलते कुल कलेक्शन में ई-पेमेंट की हिस्सेदारी बढ़ी है. पिछले साल दूसरे क्वार्टर के अंत में ई-पेमेंट की हिस्सेदारी 79.19% थी, जो इस साल बढ़कर 83.27% पर पहुंच गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT