ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रीन के प्रोमोटर्स को वारंट कन्वर्जन की मंजूरी, प्रीमियम के साथ 500 करोड़ रुपये का होगा निवेश

इस कन्वर्जन के बाद एर्डोर की अदाणी ग्रीन में हिस्सेदारी बढ़कर 61.04% हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:44 AM IST, 30 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) ने बताया कि उसकी प्रोमोटर एंटिटी एर्डोर (Ardour) ने 500 करोड़ रुपये के वारंट को 1,480.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इक्विटी शेयरों में बदल दिया है. ये कन्वर्जन मौजूदा मार्केट प्राइस से 921 रुपये से 60.7% के प्रीमियम पर हुआ है.

44.9 लाख वारंट्स का कन्वर्जन

प्रोमोटर ग्रुप के मेंबर एर्डोर ने 44.90 लाख वारंट्स को इतने ही इक्विटी शेयरों में कन्वर्ट किया है. इसके पहले जनवरी 2024 में 2,337.5 करोड़ रुपये वैल्यू के वारंट को इक्विटी शेयर में कन्वर्ट किया गया था. अब 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के वारंट अभी बचे हुए हैं, जिनको 18 महीनों के भीतर 24 जुलाई, 2025 तक कन्वर्ट किया जाना है.

दिसंबर 2023 में अदाणी ग्रीन ने एर्डोर को 6.31 करोड़ कन्वर्टिभल वारंट्स जारी किए थे, जिसकी कीमत 9,350 करोड़ रुपये बैठती थी. कन्वर्टिबल वारंट्स का मतलब होता है कि इन वारंट्स को आगे चलकर शेयर में बदला जा सकता है. एर्डोर को ये वारंट्स प्रेफरेशियल अलॉटमेंट के जरिए मिले थे. तब एक वारंट का इश्यू प्राइस 1,480.75 रुपये था, जिसमें से वारंट आवंटन के समय शुरुआती भुगतान के रूप में 370.19 रुपये (इश्यू प्राइस का 25%) प्रति वारंट दिया गया यानी 25% अपफ्रंट पेमेंट था.

एर्डोर ने बाकी बचे 75% पैसे (1,110.56 रुपये प्रति वॉरंट) दे दिए हैं, ताकि ये वॉरंट शेयर में बदल सकें. पैसे मिलने के बाद बोर्ड मैनेजमेंट कमिटी ने इस ताजा अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है. इस कन्वर्जन के बाद एर्डोर की अदाणी ग्रीन में हिस्सेदारी बढ़कर 61.04% हो गई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT